NEET UG 2023: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, 2023 में ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया-ओसीआई कैटेगरी के छात्रों की पात्रता-शर्तों में संशोधन किया गया है. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर को नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्रता शर्तों में बदलाव सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 3-फरवरी को जारी दिशानिदेर्शों के तहत किया गया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कैटेगरी में छात्र अब मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में नीट-यूजी,2023 की मेरिट-सूची के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे. ओसीआई-कैटेगरी के छात्रों पर भी अब गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से समय-समय पर जारी किए जाने वाले पॉलिसी नियम लागू होंगे. नए नियम इन मंत्रालयों के अधीन कार्यरत विभिन्न एजेंसियों की मदद से लागू किए जाएंगे.
ओसीआई कैटेगरी के छात्रों को बड़ी राहत
देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी, 2023 के पूर्व में जारी इनफॉरमेशन-ब्रोशर क्लॉज 5.2.2 के अनुसार ओसीआई-कैटेगरी के छात्रों को विदेशी माना जाता था और उनको एनआरआई सीटों पर ही दाखिला दिया जाता था. किसी भी कैटेगरी की इंडियन नेशनल सीट्स पर ओसीआई-कैटेगरी के छात्र प्रवेश के पात्र नहीं थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ओसीआई कैटेगरी के छात्रों को नियमानुसार इंडियन नेशनल सीट्स पर प्रवेश का पात्र घोषित किया गया है और इनफॉरमेशन बुलेटिन के इस भाग का संशोधन भी जारी कर दिया गया है.
पिछले वर्षों में ओसीआई-कैटेगरी के छात्रों की संख्या एक-हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी. देव शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद किए गए पात्रता-संशोधन से भारतीय मेडिकल संस्थानों में ओसीआई-कैटेगरी के छात्रों की संख्या बढ़ेगी. वर्तमान में पिछले कई वर्षों से ओसीआई-कैटेगरी के छात्रों की संख्या एक-हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है.
ओसीआई-कैटेगरी के छात्रों की संख्या
2019 : 675
2020 : 732
2021 : 564
2022 : 647