NEET Application: विद्यार्थियों को मिला मौका, नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की तारीख बढ़ी
NEET-UG Application Correction Date: नीट ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि जारी कर दी गई है. इस तिथि के अंदर विद्यार्थी फॉर्म में हुई गलतियों को सुधार कर सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी डिटेल.
![NEET Application: विद्यार्थियों को मिला मौका, नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की तारीख बढ़ी NEET UG 2024 Application correction window open on 18 to 20 march kota Rajasthan ann NEET Application: विद्यार्थियों को मिला मौका, नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की तारीख बढ़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/bb8be2be2e72eaaa6ff9d54d219a1dae1710428978821664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET-UG Exam Application Correction Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की तरफ से नीट-यूजी,2024 के ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथियां जारी कर दी गई है. विद्यार्थी आगामी 18-मार्च से 20 मार्च रात्रि 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी सभी प्रकार की गलतियों में सुधार कर सकेंगे. एजेंसी की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार विद्यार्थी स्वयं से संबंधित सूचनाओं और अपलोड किए गए दस्तावेजों की गलतियों में सुधार कर सकेंगे. यहां तक की आधार का पुन: ऑथेंटिकेशन भी किया जा सकेगा.
नीट-यूजी आवेदन में जेंडर, कैटेगरी और पीडब्लूडी स्टेटस में सुधार के लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी. सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन आवेदन के समय रजिस्टर्ड ई-मेल-एड्रेस और मोबाइल फोन नंबर में परिवर्तन संभव नहीं होगा. देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में सुधार का यह अंतिम मौका है. इसलिए विद्यार्थी गलतियों में सुधार की प्रक्रिया में सावधानी बरतें.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है 16 मार्च
नीट-यूजी,2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन की 16 मार्च अंतिम तिथि है. विद्यार्थी 16 मार्च रात्रि 10:50-बजे तक ऑनलाइन आवेदन और 11.50-बजे तक फीस जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. एजेंसी की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व एग्जामिनेशन-सिटी की सूचना जारी कर दी जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर वर्ष-2024 में रेकॉर्ड 14 लाख विद्यार्थियों के नीट-यूजी,2024 क्वालीफाई किए जाने की संभावना है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
एजेंसी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने पर ज्ञात होता है कि लगभग 56 प्रतिशत विद्यार्थी क्वालीफाइंग कट-ऑफ से अधिक अंक प्राप्त कर 15 प्रतिशत-सेंट्रल तथा 85 प्रतिशत-स्टेट काउंसलिंग कोटा की पात्रता हासिल करते हैं.
वर्ष 2022
- परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या : 17.64-लाख
- क्वालीफाईड विद्यार्थियों की संख्या : 9.9-लाख
- क्वालिफाइड विद्यार्थियों का प्रतिशत : 56.12%
वर्ष 2023
- परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या : 20.38-लाख
- क्वालिफाइड विद्यार्थियों की संख्या : 11.45-लाख
- क्वालिफाइड विद्यार्थियों का प्रतिशत : 56.18%
क्वालीफाई में राजस्थान तीसरे स्थान पर
देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में राजस्थान राज्य से 1.48 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्टर किया था, जिनमें से 1 लाख विद्यार्थी सेंट्रल तथा स्टेट काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कर गए थे. क्वालिफाइड विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर राजस्थान राज्य का महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश के पश्चात तीसरा स्थान है.
वर्ष-2023 में उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 1.37-लाख, महाराष्ट्र से 1.31 लाख विद्याथीर्यों ने क्वालीफाई किया था. राजस्थान 1-लाख के आंकड़े के साथ तीसरे स्थान पर था. जिस तरह से राजस्थान राज्य का सफलता प्रतिशत बढ़ रहा है, उसके आधार पर शीघ्र ही उसके शीर्ष पर पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: लोकसभा चुनाव से पहले CM भजनलाल का बड़ा फैसला, राजस्थान में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, DA में इजाफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)