कोटा में NEET रिजल्ट के खिलाफ प्रदर्शन, हॉस्टल और पीजी संचालक भी कर रहे विरोध, SC से मांगी मदद
NEET Result Protest: कोटा के 20 हजार छात्रों ने नीट एग्जाम में हुईं विसंगतियों को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. छात्र संगठन लगातार अभियान चला रहे हैं. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई.
NEET Result Protest: नीट-2024 में विसंगतियों, धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट नीट में जनहित याचिका दायर की गई है. जहां एक और स्टूडेंट और कोचिंग संस्थान विरोध में आए हैं तो दूसरी और छात्र संगठन भी अब इसका तीखा विरोध कर रहे हैं.
कोटा में लगातार धरने प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही नीट 2024 का विरोध कोटा के हॉस्टल संचालक और पीजी भी कर रहे हैं.
20 हजार स्टूडेंट्स ने की शिकायत
एक कोचिंग के संचालक नितिन विजय ने बताया कि नीट एक्जाम में नियमितताओं को लेकर कोटा में चलाए जा रहे डिजिटल सत्याग्रह के तहत करीब बीस हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी शिकायत दी है. इसके मद्देनजर वह याचिका लेकर दिल्ली गए और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
इसमें स्टूडेंट्स ने मांग की है कि नीट दोबारा हो या ग्रेस मार्क खत्म किया जाए. याचिका में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पर 67 स्टूडेंट्स होने, एक सेंटर से 8 स्टूडेंट्स की फर्स्ट रैंक आने, 720 में से 718, 719 नंबर मिलने, 10 दिन पहले ही परिणाम जारी करने और समय बर्बाद होने के नाम पर ग्रेस मार्क्स देने सहित अन्य सवाल उठाए गए हैं.
मेडिकल और इंजीनियरिंग के मामले यह लागू नहीं होगा निर्णय
याचिका में बताया गया है कि 2018 के कोर्ट के जिस फैसले के आधार पर एनटीए ने यह ग्रेस नंबर दिए हैं, उसमें ऊपर ही लिखा है कि मेडिकल ओर इंजीनियरिंग के मामले यह लागू नहीं होगा. किस स्टूडेंट का कितना समय बर्बाद हुआ, एनटीए ने यह सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तय किया है लेकिन इतने बच्चों के फुटेज देखना संभव नहीं है.
इसलिए एनटीए की ओर से टाइम लूज होने पर ग्रेस नंबर देने का कोई के आधार नहीं है. उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई जल्दी ही शुरू करेगा.
सरकार मुहं बंद कर आंख पर पट्टी बांध कर बैठी है
कोटा में नीट की धांधली को लेकर एबीवीपी ने विरोध शुरू कर सीबीआई जांच की मांग की है और अधिकारियों को इसके लिए दोषी करार दिया है. इसके साथ ही एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान चलाया और इस बडी धांधली में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेंवाड़ा की उपस्थिति में राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा में उपस्थित छात्रों ने हस्ताक्षर किए. मेवाड़ा ने बताया कुछ दिन पूर्व ही नीट के रिजल्ट में धांधली के साथ पेपर लीक का मामला सामने आया है परंतु अभी तक सरकार मुह पर ताला लगाकर आँखों पर पट्टी बांधे बैठी है.
यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम से सावधान! डेढ़ साल में 18 करोड़ रुपये का Online Fraud, उदयपुर के थाने में 550 मामले दर्ज