NEET UG Exam 2024: देशभर में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट मेडिकल एंट्रेंस 2024 का एग्जाम रविवार 5 मई को आयोजित किया गया. हालांकि, इस बार भी कुछ छात्रों ने चीटिंग का तरीका अपनाते हुए अपनी जगह फर्जी कैंडिडेट को बैठाया. ऐसा ही एक मामला नवी मुंबई से आया है, जिसके बाद राजस्थान के 20 वर्षीय छात्र पर केस दर्ज हुआ है. छात्र पर आरोप है कि उसने अपनी जगह प्रॉक्सी कैंडिडेट को बैठाकर परीक्षा दिलाई. 


जानकारी के लिए बता दें कि नीट एग्जाम रविवार को आयोजित किया गया था, जिसमें नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर परीक्षा केंद्र में एक फर्जी कैंडिडेट को पकड़ा गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.


कई धाराओं में दर्ज हुआ केस


पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें बताया गया है कि रविवार को भिवाड़ी राजस्थान के एक छात्र के खिलाफ धारा 419 (व्यक्तित्व के आधार पर धोखाधड़ी) और धारा 34 (एक सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य) के अलावा कुछ और धाराओं में केस दर्ज किया गया है. 


जानकारी के अनुसार, रविवार को आयोजित हुए इस एग्जाम में कई राज्यों में सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ है. फर्जी तरह से परीक्षा दे रहे कैंडिडेट को पकड़े जाने के बाद से हंगामा मचा हुआ है. नवी मुंबई के अलावा, बिहार, राजस्थान और झारखंड में भी प्रॉक्सी कैंडिडेट मिले हैं. 


बाड़मेर में भाई के बदले एग्जाम दे रहा था डॉक्टर
राजस्थान के बाड़मेर जिले में नीट यूजी की परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट के बदले उसका एमबीबीएस ग्रेजुएट डॉक्टर भाई पहुंच गया. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. फर्जी अभ्यर्थी का नाम भागीरथ बताया जा रहा है, जो भाई की सीट पर बैठ कर पेपर दे रहा था. आशंका होने पर जांच की गई तो मालूम हुआ कि कैंडिडेट नकली है, जिसके बाद दोनों भाइयों को अरेस्ट कर लिया गया. 


यह भी पढ़ें: बहन की सगाई से ड्यूटी पर लौट रहे दारोगा की कार का एक्सीडेंट, 265 km ग्रीन कॉरिडोर बना, नहीं बच सकी जान