Rajasthan News: लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन नीट यूजी का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इसमें राजस्थान से 11 ऐसे स्टूडेंट है, जिन्होंने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए. अब सभी स्टूडेंट और उनके अभिभावक कॉलेज की तैयारियों में जुट चुके हैं. वहीं कॉलेज प्रबंधक भी स्टूडेंट के स्वागत की तैयारी में है.
जैसे ही राज्य सरकार से आदेश जारी होगा वैसे ही कॉलेज में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उदयपुर की बात करें तो राजस्थान के सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज यहीं है. उदयपुर को पर्यटन सिटी के साथ मेडिकल हब भी कहा जाता है.
उदयपुर जिले में 6 मेडिकल कॉलेज
राजस्थान में सबसे ज्यादा 6 मेडिकल कॉलेज उदयपुर में है. लेकिन स्टूडेंट सबसे पहले सरकारी कॉलेज की दौड़ में लगे रहते हैं. जैसा की नीट में 720 में से 720 अंक लाने वाली उदयपुर की ईशा कोठारी ने बताया था कि वह एम्स दिल्ली में जाएगी और वहीं पढ़ने का उसका सपना भी था. वहीं कट ऑफ में नंबर नहीं आने के कारण स्टूडेंट को निजी कॉलेज की तरफ झांकना पड़ता है.
उदयपुर में भी एक सरकारी कॉलेज है जो कि राजस्थान में अपना अलग ही नाम रखता है. वो है रवीन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज. इस कॉलेज में 250 सीट है. रिपोर्ट के अनुसार इस कॉलेज में 98 से 99 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट के प्रवेश होते है.
उदयपुर के मेडिकल कॉलेजों में 1100 सीटें
उदयपुर को मेडिकल हब इसलिए भी कहा जाता है कि यहां छह मेडिकल कॉलेजो में 1100 सीटें हैं. रवीन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में 250 सीटें, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलो का बेदला में 150, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज उमरड़ा में 150, अनंता मेडिकल कॉलेज में 150 और अमेरिकन मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें हैं. इन सीटों पर अलग-अलग श्रेणी अनुसार 75 से 86 परसेंटाइल वालों का प्रवेश होता आया है. अब सरकार के आदेश के बाद इन कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हार पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- 'जो इस बार नहीं जीते वो...'