NEET UG Answer Key 2022 Released, Raise Objections Till Tomorrow: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार शाम को नीट-यूजी 2022 की आंसर-की (NEET – UG 2022 Answer Key), स्कैन्ड ओएमआर इमेज और रिकॉर्डेड रेस्पांसेस जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सारी प्रक्रिया भी बता दी गई है. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी 2022 (NEET 2022 Result) का परिणाम 7 सितंबर को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी दो तरह के लिंक से मिल सकेगी. इसमें एप्लीकेशन नम्बर और जन्मतिथि डालकर तथा एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड डालकर स्कैन कॉपी ली जा सकती है.


कल इस समय तक करें आंसर-की चैलेंज -


2 सितम्बर रात 11.50 बजे तक आसंर की को चैलेंज किया जा सकता है. इसके लिए भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग से किया जा सकता है. किए गए चैलेंज को एनटीए के सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल द्वारा वैरिफाई किया जाएगा. अगर कोई चैलेंज सही पाया जाता है तो आंसर की रिवाइज की जाएगी और सभी स्टूडेंट्स को उसके अनुसार अंक जारी किए जाएंगे. इसी फाइनल आंसर-की के बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
परीक्षा से संबंधित कुछ आंकड़ें –



  • नीट-यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को हुई, जिसमें 18 लाख 72 हजार 342 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

  • नीट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

  • यह परीक्षा भारत के 483 और 14 विदेशी शहरों के 3570 केंद्रों पर संपन्न हुई थी.

  • विदेशों में अबूधाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत में परीक्षा हुई थी.


ये रहेगी आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस चैलेंज की प्रक्रिया –


- सबसे पहले एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद एप्लाई फॉर आंसर की-चैलेंज/ओएमआर चैलेंज के लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नम्बर व जन्मतिथि या एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड डालकर लॉगइन करके सबमिट करें.
- स्क्रीन पर 50 + 50+ 50+50 फीजिक्स/कैमेस्ट्री/बॉटनी/जूलॉजी के ऑप्शंस डिस्प्ले होंगे, जिसमें एनटीए व कैंडिडेट की आंसर की डिस्प्ले होगी. स्टूडेंट ओएमआर भी इसी स्क्रीन पर दिखेगा.
- आंसर की चैलेंज के लिए दिए गए विकल्प में सही का मार्क लगाना है और साथ में कोई संबंधित प्रूफ पीडीफ फार्मेट में अपलोड करना होगा.


- रिकॉर्डेड रेस्पोंस/ओएमआर शीट के अनुसार कैप्चर्ड रेस्पांसेस दिखेंगे. इसमें विद्यार्थी कैंडिडेड क्लेम वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें और जो भी आपत्ति है, उसे दर्ज करवाएं. जैसे किसी स्टूडेंट ने आप्शन 4 यूज किया है लेकिन ओएमआर मशीन ने 3 रीड किया है तो वे इस आपत्ति को दर्ज करवा सकता है.
- इसके बाद सेव यॉर क्लेम करके अगली स्क्रीन पर जाना है. अगली स्क्रीन पर विद्यार्थी को अपने आसंर-की क्लेम दिखेंगे. इसके बाद सेव यॉर क्लेम तथा पे-फी फाइनली के ऑप्शन को क्लिक करके सबमिट करना है.
- पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद ही चैलेंज को स्वीकार किया जाएगा.
- रिकॉर्डेड रेस्पोंस चैलेंज के लिए प्रति उत्तर 200 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है. इसी तरह से आंसर-की पर भी प्रति आंसर के चैलेंज पर भी 200 रुपए का ही शुल्क रखा गया हैं.


- दोनों स्थितियों में राशि नॉन रिफंडेबल होगी.


यह भी पढ़ें:


BPSC 67th Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्री परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब इस डेट पर होगा एग्जाम 


DMVS: CM अरविंद केजरीवाल का एलान – दिल्ली में शुरू होगा दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI