नीट यूजी काउंसलिंग सेकेंड राउंड शुरू, किन कॉलेजों में खाली है MBBS-BDS सीटें? जानें डिटेल
MCC Counselling 2024 Date: एमसीसी ऑल इंडिया यूजी के तहत सेकेंड राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अलावा ऑल इंडिया यूजी काउंसलिंग 2024 का थर्ड राउंड 26 सितंबर से प्रस्तावित है.
![नीट यूजी काउंसलिंग सेकेंड राउंड शुरू, किन कॉलेजों में खाली है MBBS-BDS सीटें? जानें डिटेल NEET UG Counseling Second Round Begins Colleges Wise Vacant MBBS BDS seats NEET Expert Opinion ANN नीट यूजी काउंसलिंग सेकेंड राउंड शुरू, किन कॉलेजों में खाली है MBBS-BDS सीटें? जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/263b500f95fad5e20e413567bb65e74d1725729832010651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCC Counselling 2024 News: एमसीसी ने आधिकारिक पोर्टल पर अखिल भारतीय कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस सीट मैट्रिक्स का रिजल्ट शनिवार (7 सितंबर) शाम जारी कर दिया. इसके साथ ही एमसीसी के जरिए ऑल इंडिया ऑनलाइन सेकंड राउंड काउंसलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया.
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन सेकंड राउंड काउंसलिंग में मैट्रिक्स क्लियर वैकेंसी सीट और वर्चुअल वैकेंसी के अनुसार जारी की गई है. उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज की 6130 एमबीबीएस सीटें और डेंटल कॉलेज की 518 बीडीएस सीटों की घोषणा की गई है.
कहां हैं कितनी सीटें?
पारिजात मिश्रा के मुताबिक, इसमें एम्स की 300 एमबीबीएस की सीटें भी शामिल है. डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की 2865 सीटें हैं, जिसमें एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 548 एमबीबीएस सीटें और डीम्ड क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की बीडीएस की 643 सीटें के अलावा एनआरआई कोटे की अतिरिक्त 89 सीटें शामिल हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आंतरिक कोटा क्लियर वैकेंसी सीट के तहत 16 एमबीबीएस और 22 बीडीएस सीट, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में 5 एमबीबीएस की और 28 बीडीएस सीटें भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएगी. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की 5 और 53 बीडीएस सीट, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की 20 और 10 बीडीएस की सीट उपलब्ध है.
इसी तरह जिपमेर पांडिचेरी और कराईकल कैंपस में 52 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध है, जिसमें ऑल इंडिया कोटे की 37 और स्थानीय आंतरिक कोटे के तहत 15 एमबीबीएस सीटें शामिल हैं. इसके अलावा ईएसऑयसी मेडिकल कॉलेज में 54 एमबीबीएस और 17 बीडीएस सीटें उपलब्ध है, जिसमें ईएसऑयसी कार्ड होल्डर्स बच्चों के लिए आरक्षित हैं वह भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी.
काउंसलिंग में भरी जाएंगी नर्सिंग सीटें
बीएससी नर्सिंग ऑनर्स की 347 सीटें भी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी. दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज जो नासिक-महाराष्ट्र और पडरु- आंध्र प्रदेश में स्थित है वे भी सेकंड राउंड ऑलाइन काउंसलिंग में पहली बार शामिल हो रहे है.
साथ ही वर्चुअल वैकेंसी की एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्स की 6947 सीट पर मैट्रिक्स भी जारी की गई है, जिसमें फर्स्ट राउंड के ज्वाइंट कैंडिडेट्स ने सेकंड राउंड में अपग्रेड करने की इच्छा जाहिर की है. वह भी सीट चॉइस फिलिंग के दौरान कैंडिडेट को दिखाई देंगी.
क्या करें स्टूडेंट्स?
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही च्वाइस फिलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया है, ये 7 सितंबर से 10 सितंबर के मध्य चलेगा. इसलिए कैंडिडेट च्वाइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस का भी अवलोकन जरूर करें.
उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सारी चीजें ध्यानपूर्वक भरने के बाद च्वाइस को लॉक करें, क्योंकि एक बार च्वाइस सबमिट होने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. कैंडिडेट के जरिये 10 सितंबर शाम 4 बजे से रात 11.55 तक च्वाइस भरकर लॉक किया जा सकता है.
13 सितंबर को आएगा अलॉटमेंट रिजल्ट
10 सितम्बर रात 11.55 बजे तक च्वाइस लॉक नहीं करने की स्थिति में सभी च्वाइस ऑटो लॉक हो जाएंगे. सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट की सूचना 13 सितंबर को जारी की जाएगी और कैंडिडेट्स अलॉटेड कॉलेज का ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट भी कर सकेंगे.
अलॉटमेंट जारी होने के बाद कैंडिडेट को 14 से 20 सितंबर के मध्य अपने अलॉटेड मेडिकल, डेंटल या नर्सिंग कॉलेज में ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति होना होगा. यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटो कॉपी और फीस जमा कराना होगा.
स्टूडेंट्स ले सकेंगे एग्जिट
पारिजात मिश्रा ने बताया कि चूंकि यह एमसीसी का सेकेंड काउंसलिंग राउंड है, इसमें प्रथम राउंड की तरह फ्री एग्जिट नहीं है. कैंडिडेट को इस राउंड में अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करने या फिर रिपोर्टिंग न करने का डिसीजन लेना है. जो कैंडिडेट्स अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन नहीं करेंगे वे एग्जिट विथ फॉर फिटर का चयन कर सकते है.
इस ऑप्शन के तहत कैंडिडेट्स की सिक्योरिटी डिपाजिट एमसीसी के जरिये जब्त कर ली जाएगी और अगर उन्हें एमसीसी के ऑल इंडिया थर्ड राउंड काउंसलिंग में शामिल होना है तो उन्हें एक नया रजिस्ट्रेशन और नए सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा. इसके बाद ही वह थर्ड राउंड में भाग ले सकेंगे.
कैंडिडेट जो थर्ड राउंड में हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करना होगा और उन्हें सेकंड राउंड से अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन अथॉरिटी को भी अपने थर्ड राउंड में हिस्सा लेने की विलिंगनेस को बताना होगा.
26 सितंबर को होगा थर्ड राउंड
अगर कैंडिडेट सेकंड राउंड अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट हैं और उसे अगले राउंड में शामिल नहीं होना है, तो उसे एडमिशन अथॉरिटी को इस हेतु भी सूचित करना होगा. एमसीसी ऑल इंडिया यूजी काउंसलिंग 2024 का थर्ड राउंड 26 सितंबर से प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें: भरतपुर के भुसावर सीओ के रीडर और दलाल ने मांगी 1.20 लाख रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)