NEET UG Rajasthan State Counselling 2022 Round 1 Seat Allotment Result: नीट यूजी-2022 स्टेट काउंसलिंग कमेटी ने राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के प्रथम राउंड का सीट अलॉटमेंट सोमवार देर रात जारी कर दिया.


करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीस कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 10539, जनरल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 10526, ओबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 10683, ओबीसी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 10701, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 11418, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 11367 रही. एमबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 25999, एमबीसी कैटेगिरी कैटेगिरी में गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 29611 रही. एससी में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 70110, एससी  कैटेगिरी में गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 70093, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 80335, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगिरी में गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 81994, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 253974, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 250362 रही. 


नीट यूजी काउंसलिंग 1 राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी


मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में शामिल प्राइवेट कॉलेज की जनरल सीट्स की एमबीबीस कोर्स क्लोजिंग रैंक 1051263 और मैनेजमेंट सीट्स की एमबीबीस कोर्स क्लोजिंग रैंक 955000 रही. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट कोटा सीट्स की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 33641, जनरल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 33086, ओबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 34507, ओबीसी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 34771, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 35754, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 36292 रही. एससी में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 190546, एससी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 191447, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगिरी  की क्लोजिंग रैंक 180269, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 190274, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 956499, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 737595 रही. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाई मान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स का प्रथम चॉइस रहा और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज धौलपुर सबसे बाद की पसंद बना. इस साल धौलपुर मेडिकल कॉलेज का प्रथम सत्र है. 


CSAB Counselling 2022: NIT-IIIT में अपनी सीट को कैसे करें कन्फर्म, जानें- कब से कब तक है आखिरी मौका?
 
अब आगे इन बातों का कैंडिडेट को रखना होगा ध्यान


रिजल्ट्स डिक्लेरेशन के बाद कैंडिडेट को अपना 5 पेज का अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करना होगा, जो उसके खुद के लॉगिन आईडी और पासवर्ड से जेनेरेट होगा. गवर्नमेंट मेडिकल, गवर्नमेंट मेडिकल सोसाइटी राजमेस, झालावाड़ और आरयूएचऐस मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट, दो सेट्स में लेकर जाना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म  के पेज नंबर 3 पर लिखित सभी ओरिजिनल प्रमाण पत्र और उनकी फोटोकॉपीज भी साथ अवश्य लेकर अकादमिक ब्लॉक सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर से संपर्क करना है. प्राइवेट कॉलेज की रिपोर्टिंग आर यू एच ऐस डेंटल  कॉलेज जयपुर पर होगी. उपरोक्त स्थल भी अलॉटमेंट लेटर पर वर्णित है. इसलिए रिपोर्टिंग भी अपने स्थान पर ही करें.


5 पेज का अलॉटमेंट लेटर में आथेंटिकेशन शीट और डॉक्यूमेंट्स चेक लिस्ट शामिल है. इसको भी दो सेट्स में लेकर जाएं. चूंकि ये नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट है. कैंडिडेट अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं होने पर फ्री एग्जिट का ऑप्शन भी ले सकता है. इस तरह से कैंडिडेट सेकंड राउंड अलॉटमेंट प्रक्रिया में फिर शामिल हो सकेगा. अगर अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है तो फिर उसे आगे के राउंड में जाने की कोई जरूरत नहीं है. प्रक्रिया कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होकर करनी है. प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में है और 1 नवंबर से 4 नवंबर तक उपरोक्त स्थान पर पूरी की जाएगी. इसलिए समय सीमा का भी कैंडिडेट ध्यान रखें.