NEET UG 2024 Counselling Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शनिवार ( 24 अगस्त) की शाम वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें नीट यूजी 2024 की रैंक के आधार पर आल इंडिया 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा के तहत MBBS एडमिशन के लिए संशोधित प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट-2 जारी किया है. इसके साथ ही शुक्रवार रात को जारी किया गया प्रोविजनल रिजल्ट-1 हटा लिया गया. 


वहीं संशोधित रिजल्ट 43 स्टूडेंट्स को प्रतिबंधित करने के बाद घोषित किया गया है. एम्स, जिपमेर संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी पुणे और सेंट्रल नर्सिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए काउंसलिंग होगी. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने सभी कैंडिडेट्स की जानकारी के लिए नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड-1 के लिए संशोधित प्रोविजनल रिजल्ट-2 अब वेबसाइट पर उपलब्ध है. 


43 नीट यूजी कैंडिडेट्स बैन
इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रोविजनल रिजल्ट घोषित होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने एक पत्र के आधार पर 43 नीट यूजी कैंडिडेट्स को प्रतिबंधित किया था. जिसके बाद संशोधित रिजल्ट अब नए सिरे से घोषित किया गया है. रिजल्ट में किसी भी गलती को डीजीएचएस के एमसीसी को 25 अगस्त को सुबह 11 बजे तक ईमेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा सकता है. इसके बाद प्रोविजनल रिजल्ट को फाइनल माना जाएगा.


पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने कैंडिडेट्स को आगे सूचित किया गया है कि संशोधित प्रोविजनल रिजल्ट-2 केवल इंडिकेटिव है और परिवर्तित भी हो सकता है. कैंडिडेट्स प्रोविजनल रिजल्ट में अलॉटेड सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल रिजल्ट को कानून की कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है.


कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वो अंतिम रिजल्ट की घोषणा के बाद ही अलॉटेड कॉलेज संस्थान से संपर्क करें और एमसीसी वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही संपर्क करें.



ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: जन्माष्टमी पर राजस्थान के इन शहरों का कैसा रहेगा मौसम? जान लें ताजा अपडेट