NEET UG Result 2023: नीट यूजी एग्जाम की NTA ने नए सिरे से जारी की आंसर की, जानें- किस सब्जेक्ट में किया गया सुधार
NEET UG Result 2023: नीट यूजी 2023 परीक्षा परिणाम की राह देख रहे कैंडिडेट का इंतेजार जल्द खत्म होने वाला है. 7 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट ने भाग लिया था.
NEET UG Result 2023: कोचिंग नगरी कोटा (Coaching City) में छात्रों को इन दिनों नीट- यूजी 2023 के परीक्षा परिणाम का इंतजार है, ये परिणाम जल्द ही जारी होने वाले हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नई दिल्ली द्वारा गत 7 मई को आयोजित की गई नीट- यूजी, 2023 प्रवेश परीक्षा की उत्तर तालिकाएं विशेषज्ञों की राय के बाद फिर से जारी कर दी गई हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि हाल ही में जारी की गई उत्तर- तालिकाओं के अनुसार फिजिक्स विषय में एक प्रश्न ड्राप किया गया है, वहीं बायोलॉजी में एक प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक बताए गए हैं.
रेकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स और प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं भी होंगी जारी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मणिपुर राज्य में गत 6 जून को आयोजित की गई नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा की रेकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स और प्रोविजनल आंसर टेबल भी जारी कर दी गई है. बोर्ड के द्वारा उन पर आपत्तियां भी मांग ली गई हैं. आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा भी कल 12 जून को समाप्त हो रही है. ऐसे में उम्मीद है कि शीघ्र ही नीट- यूजी 2023 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
इन विषयों के प्रश्नों में किया गया है सुधार
देव शर्मा ने बताया कि ड्रॉप किया गया प्रश्न कोड एफ 5 में प्रश्न संख्या 17 पर है और यह फिजिक्स विषय में 'रेडियस आफ जायरेशन' से संबंधित है. क्योंकि इस प्रश्न का कोई विकल्प ठीक नहीं था. इसलिए इसे ड्रॉप कर दिया गया. प्रश्न संख्या 141 बायोलॉजी रिकंबाइनेंट- डीएनए से संबंधित है, विशेषज्ञों से राय के बाद एजेंसी द्वारा इसके एक से अधिक विकल्प ठीक करार दिए गए.
कैंडिडेट ऐसे करें नीट यूजी परीक्षा परिणाम
नीट यूजी परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा परिणा का बेसब्री से इंतेजार है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रिलीज होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इसके लिेए कैंडिडेट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in. विजिट कर सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन इस साल 7 मई को किया गया था. इसके लिए 499 शहरों में चार हजार से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए थे. मीडिया में छपी खबर के मुताबिक इस 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नीट परीक्षा 2023 में भाग लिया था.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर को दो भागों में बांटने को बताया गलत, कहा- 'कुर्सी बचाए रखने के लिए...'