NEET 2024: नीट यूजी मामले में ABVP ने की सीबीआई जांच की मांग, एनटीए के खिलाफ किया प्रदर्शन
NEET UG Results 2024: नीट यूजी परीक्षा के खिलाफ देशभर में छात्र संगठन सड़क पर उतरे हुे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी कोटा में प्रदर्शन कर धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की.
NEET Result 2024 Controversy: नीट यूजी 2024 का परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों में उबाल है. कोटा में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सड़क पर उतरी. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की.
एबीवीपी के महानगर मंत्री पुलकित गहलोत ने गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में देश के अलग-अलग हिस्सों से गड़बड़ियां सामने आईं थी. अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गए. कुछ स्थानों पर नीट का पेपर बांटने में भी गड़बड़ी पाई गयी. उन्होंने नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मांगों का समर्थन किया.
एबीवीपी ने कहा कि मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट यूजी परीक्षा की पारदर्शिता पर अभ्यर्थियों को संदेह है. देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आने से स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट परीक्षा की आवश्यक तैयारियां नहीं की थी. पुलकित गहलोत ने कहा कि नीट-यूजी की परीक्षा परिणाम में भी अभ्यर्थियों को गड़बड़ी का संदेह है. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
नीट यूजी मामले में सीबीआई जांच की मांग-ABVP
इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है. एक ही सेंटर के कई टॉपर्स होने से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं. पहले भी यूजीसी-नेट परीक्षाओं के आयोजन पर सवाल खड़े हुए थे. पुलकित गहलोत ने कहा कि नीट परीक्षा में गड़बड़ियों की जिम्मेदार ब्यूरोक्रेसी है. एबीवीपी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीप्ती मेवाड़ा ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों की खुदकुशी का मामला बेहद दुखद है. अभ्यर्थियों का भरोसा जीतने के लिए जरूरी है कि मामले में उचित कार्रवाई हो.