WATCH: पाली रेलवे स्टेशन पर महिला की लापरवाही, आरपीएफ के जवान की तत्परता से हादसा टला
पाली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर काठगोदाम सुबह 9:45 पर पहुंची थी. पाली की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों को ट्रेन में छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी.
देशभर में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को खासतौर से हिदायत दी जाती है कि चलती ट्रेन से नहीं उतरे फिर भी कई जगह ऐसी लापरवाही देखी जाती है. यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में हादसे के शिकार हो जाते हैं. सोमवार को पाली रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला यात्री उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर गिर गई. यह तो गनीमत रही थी कि प्लेटफार्म के पास आरपीएफ का जवान सुनील खड़ा था. अन्यथा महिला प्लेटफार्म के बीच फसने से महिला की जान भी जा सकती थी आरपीएफ के जवान ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला को बाहर निकाल जिसके चलते हादसा टल गया . इस घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
पाली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर काठगोदाम सुबह 9:45 पर पहुंची थी. पाली की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों को ट्रेन में छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी. इस दौरान महिला व अपने पुत्र के साथ ट्रेन के डब्बे में चले गई. उसी दोरान ट्रेन स्टार्ट हो गई. ऐसा देखकर जल्दबाजी में महिला ट्रेन से नीचे उतर रही थी कि महिला प्लेटफार्म पर गिर गई इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर मौजूद थे. महिला को तुरंत पकड़ लिया और प्लेटफार्म से दूर कर दिया साथ ही महिला के साथ आए पुत्र ट्रेन से उतरते समय गिर गए. इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है.
पाली रेलवे स्टेशन के जीआरपी पुलिस थाना अधिकारी रामदीन ने बताया कि आज सुबह 9:45 पर जैसलमेर से काठगोदाम चलने वाली ट्रेन में एक हादसा हुआ था. चलती ट्रेन से एक महिला और एक पुरुष नीचे उतर रहे थे. प्लेटफार्म पर गिर गए प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फसी महिला का आरपीएफ के जवान सुनील ने तत्परता दिखाते हुए हाथ पकड़कर बाहर निकालकर प्लेटफार्म से साइड में किया. जिससे महिला की जान बच गई. वहीं महिला के पुत्र ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म पर गिरा गया. किसी को कोई गंभीर चोट नहीं है लेकिन लापरवाही बरतने से ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं.
गौरतलब है कि जैसलमेर से काठगोदाम चलने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का छोटे रेलवे स्टेशन पर ठहराव का समय कम होने के कारण यात्री जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं या फिर ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हैं. इस दौरान इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.