Rajasthan News in Hindi: बीजेपी ने 1 जुलाई को राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की. इसके देखने से लगता है कि बीजेपी (BJP) के केंद्रीय संगठन ने प्रदेश संगठन की कमान नई पीढ़ी को सौंप दी है. इसमें अनुभवी लोगों को 35 फीसदी जगह दी गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) खुद 47 साल के हैं. उनकी टीम में 35 फीसदी चेहरे अंडर 40 हैं और 65 फीसदी से अधिक चेहरे अंडर 50 के हैं. बीजेपी के प्रदेश संगठन के सबसे वरिष्ठ सदस्य की उम्र 75 वर्ष है. 


बालकनाथ की राजस्थान में भूमिका


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के दौरों के बाद ही ये बड़े बदलाव हुए हैं. इस सूची में नंबर वन पर अलवर सांसद बालकनाथ हैं. उनकी उम्र 39 वर्ष है. उनको लेकर चर्चा है कि पार्टी उन्हें प्रदेश की राजनीति में सक्रिय करना चाहती है. इनके अलावा अनंतराम विश्नोई, नीलम गुर्जर आदि चेहरे अंडर 35 के हैं. इनमें से कई पदाधिकारियों को पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट देने पर दांव खेल सकती है.प्रदेश संगठन में आधा दर्जन ऐसे चेहरे हैं जो प्रमोट होकर प्रदेश कार्यकारिणी का हिस्सा बने हैं.






बीजेपी की इस नई कार्यकारिणी में 29 नाम हैं, लेकिन महिलाओं की संख्या सिर्फ चार है. इनमें सांसद दीयाकुमारी, प्रियंका मेघवाल, नीलम गुर्जर और कृष्णा कटारा का नाम शामिल है. इस कार्यकारिणी में अजमेर से एक भी चेहरा नहीं है. हालांकि ओबीसी मोर्चे की कमान अजमेर से ओमप्रकाश भड़ाना संभाल रहे हैं. उस मोर्चे में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


वरिष्ठों को कितना मिला स्थान


प्रदेश संगठन की इस सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी सबसे वरिष्ठ हैं. उनकी उम्र 75 वर्ष है. पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया की उम्र 69 है. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया 66, पूर्व सांसद संतोष अहलावत 60 वर्ष के हैं. इसी तरह चुन्नीलाल गरासिया, सरदार अजयपाल सिंह आदि कुछ लोग भी 60 वर्ष प्लस आयु के हैं. भजनलाल शर्मा को चौथी बार महामंत्री बनाया गया है. उनकी नियुक्ति ने सभी को चौंकाया है. 


ये भी पढें


Rajasthan Election 2023: BJP की यह कमेटी तय करेगी जीत का फार्मूला, राजस्थान की इन योजनाओं की खोज रही है काट