New Parliament Building: नई संसद भवन के उद्घाटन पर सीएम गहलोत बोले- '20 दलों के बायकॉट से दुनिया में...'
New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का कांग्रेस समेत कई दलों ने बॉयकॉट किया है. उसी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है.
PM Modi In News Parliament Building: नए संसद भवन के लोकार्पण को बीजेपी और उसके सहयोगी दल ऐतिहासिक क्षण बताते हुए उत्सव की तरह मना रहे हैं, वहीं कांग्रेस समेत 20 दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बायकॉट किया है. इसी मुद्दे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है. वे बोले कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति को करना चाहिए था.
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि डेमोक्रेसी में 20 पार्टियों का बॉयकॉट करना दुनिया में गलत मैसेज गया है. ऐसे कार्यक्रम में आप किसी राजनीतिक पार्टी के मुखिया के तौर पर नहीं जाते. यह कदम प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के लिए तकलीफ खड़ी करेगा. हमने राजस्थान विधानसभा के उद्घाटन में राष्ट्रपति, राज्यपाल, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष भैरोंसिंह शेखावत को बुलाया था हम चाहते तो मुख्यमंत्री से भी उद्घाटन करवा सकते थे.
पीएम मोदी के अजमेर दौरे पर भी साधा निशाना
नागौर के मौलासर में मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम गहलोत बोले कि पीएम के पास बहुत सारे नेता हैं, संसाधन हैं, केंद्रीय नेताओं की फौज बना रखी है लेकिन मुद्दों के नाम पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को राजस्थान की जनता कर्नाटक की जनता की तरह जवाब देगी. सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी से राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून बनाने की मांग रखी. उन्होंने बोला कि केंद्र सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को नहीं मान रही है लेकिन हम केंद्र पर दबाव बनाकर पूरे देश में लागू करने के लिए मजबूर करेंगे.
नागौर में पिछले 15 दिनों में दूसरा दौरा
नागौर जिले में पिछले 15 दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दूसरा दौरा है. वे 13 मई को नावां में महंगाई राहत कैंप सहित लोकार्पण कार्यक्रमों में आए थे. आज मौलासर में किसान सम्मेलन और कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास था. कार्यक्रम के संबोधन में उन्होंने बोला कि अबकी बार नागौर विधानसभा की छह से अधिक सीटों को जीतेंगे. वर्तमान में नागौर की 10 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के पास छह सीटें है जबकि दो पर बीजेपी और दो सीटों पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी का कब्जा है. कांग्रेस नागौर में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना