चीन में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की वहां से आने वालों पर रोक लगाने की मांग
Rajsathan News : चीने में कोरोना नए रूप में लौटा है.यह पुराने वायरस से अधिक खतरनाक बताया जा रहा है.चीन ने कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन लगा दिया गया है.
चीन में कोरोना का नया वैरिएंट पाए जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन से आने वालों पर रोक लगाने की मांग की है. गहलोत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन में बढ़ते आंकड़ों के प्रति आगाह किया है.गहलोत ने केंद्र सरकार से अपील कि है कि वह चीन के आवागमन नियंत्रण पर विचार करें.
चीने में कोरोना नए रूप में लौटा है.यह पुराने वायरस से अधिक खतरनाक बताया जा रहा है.चीन ने कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन लगा दिया गया है.
अशोक गहलोत ने क्या मांग की है
अशोक गहलोत ने लिखा है,''चीन में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. जब दुनियाभर में कोविड के मामले कम हुए हैं तब चीन में कोविड केस बढ़ना चिंताजनक है क्योंकि दो साल पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भी यहीं से हुई थी.भारत सरकार को चीन के हालातों को देखकर वहां से आवागमन नियंत्रित करने पर विचार करना चाहिए. पूर्व में आईं कोविड की तीनों लहरों से सबक लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.
चीन में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। जब दुनियाभर में कोविड के मामले कम हुए हैं तब चीन में कोविड केस बढ़ना चिंताजनक है क्योंकि दो साल पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भी यहीं से हुई थी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 14, 2022
चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण में मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं.करीब दो साल बाद पहली बार 3300 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले वहां दर्ज किए गए हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक फरवरी 2020 के बाद से ये संक्रमण का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है.
कोरोना के मामले बढ़ने से कई शहरों में फिर से चीन ने सख्तियां लगानी शुरू कर दी हैं. कई शहरों में लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से 13 मार्च को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 915 थी.जबकि एक व्यक्ति को कोरोना से मौत हो गई थी.