Rajasthan News: राजस्थान में नए मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम एकीकृत मतदाता सूची जारी हुई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि एसएसआर-2025 कार्यक्रम के तहत अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है.


उन्होंने बताया कि मतदाताओं की कुल संख्या में 10,89,723 की वृद्धि के साथ मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढ़ गई है. महाजन ने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, त्रुटियों और विसंगतियों को संशोधित करने का काम किया गया.


मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान नए मतदाताओं मुख्य रूप से महिलाओं का पंजीकरण पर फोकस अधिकारियों ने किया. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से शादी के बाद प्रदेश में आने वाली महिलाओं का पंजीकरण नहीं होना और पता बदलने की स्थिति में नए स्थान के मान्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं होना बड़ी बाधा थे.


निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से आई विवाहित महिलाओं को शपथ-पत्र के आधार पर वोटर लिस्ट में नाम पंजीकृत किया है. एसएसआर कार्यक्रम से महिला मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई और प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के समय मतदाता लिंगानुपात 924 से बढ़कर अंतिम सूचियों के प्रकाशन के समय 932 पहुंच गया  जो अब तक का सर्वाधिक है.


राजस्थान में बढ़ी मतदाताओं की संख्या


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में प्रदेश की कुल अनुमानित जनसंख्या के मुकाबले कुल मतदाताओं की संख्या के अनुपात में भी एसएसआर-2025 के दौरान रिकॉर्ड सुधार हुआ है. यह अनुपात अब प्रारूप सूचियों के प्रकाशन के समय 650 के मुकाबले अंतिम सूचियों के प्रकाशन के समय 663 हो गया है. महाजन के अनुसार, मतदाताओं की संख्या बढ़ने के क्रम में निर्वाचन विभाग ने प्रदेश में मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया है. अब प्रदेश में कुल मतदान केन्द्र 52,469 हो गए हैं. पिछले वर्ष एसएसआर-2024 के समय प्रदेश में 51,756 मतदान केन्द्र थे.  


ये भी पढ़ें-


'...मुझे इंसाफ दिलाइए', एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा से नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने रोते हुए कहा