Happy New Year 2023: कोरोना से आजादी मिलने के दो साल बाद लोगों में नया साल का जश्न मनाने के लिए जबरदस्त उत्साह है. राजस्थान के भरतपुर में होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पर्यटकों के आने से 80 प्रतिशत होटल फुल हो चुके हैं. नववर्ष का जश्न मनाने के लिए होटलों ने 2000 से लेकर 5000 रुपये तक का पैकेज बनाया है. पैकेज में डांस, राजस्थानी फॉल्क डांस, डीजे, मॉकटेल, खाना वेज-नॉनवेज और बच्चों के लिए कठपुतली का शो और अन्य कार्यक्रमों की पेशकश की गई है.
होटलों ने नए साल के लिए की खास तैयारी
गौरतलब है की कोरोना महामारी की वजह से लोग खुलकर मौज मस्ती नहीं कर पाए थे. वर्ष 2022 को लोगों ने जश्न के साथ विदा करने की तैयारी कर ली है. शहर के अधिकांश होटलों में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नए साल के स्वागत में देर रात तक जमकर खुशियां मनाने की भी लोगों ने तैयारी कर ली है. शहर के होटलों में खासी रौनक छाई हुई है. होटलों को आधुनिक लाइटों से सजाया जा रहा है. डीजे की थाप पर डांस और कठपुतली के खेल, स्टंट आयोजित किए जा रहे हैं.
पुलिस ने लोगों को ट्वीट कर किया आगाह
नववर्ष पर राजस्थान पुलिस ने भी तैयारी की है. शहर में सुरक्षा की माकूल व्यवस्था रहेगी. हुड़दंगियों को नशे में वाहन चलाना महंगा पड़ेगा. भरतपुर पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है. शराब पीकर नए साल का जश्न मनाने के लिए वाहन चलाना भारी पड़ सकता है.
शराबी ड्राइवरों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिम्मेदार नागरिक बनकर नए साल का स्वागत करें ताकि खाकी को आने की नौबत ना आए. शहर के सभी चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. रात दस बजे बाद वाहनों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.