Sharad Mahotsav In Mount Abu: राजस्थान (Rajasthan) का कश्मीर (Kashmir) कहलाने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) में तीन दिवसीय शरद महोत्सव (Sharad Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं. नए साल के स्वागत में माउंट आबू शहर को दुल्हन की तरह सजाया. साल के आखिरी दिन न्यू ईयर (New Year 2023) सेलिब्रेशन फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड नाइट इवेंट में कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया. देश-विदेश से आए हजारों पर्यटक बॉलीवुड नाइट इवेंट में शामिल हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने नए साल की बधाई देते हुए आयोजन की तारीफ की.


लंका गायक के सुरीले गीतों पर झूमे सैलानी


पर्यटन स्थल माउंट आबू की सर्द वादियों में लंगा गायक कुतले खान के सुरीले गीतों पर पर्यटक खुशी से झूम उठे. सैलानियों के साथ माउंट आबू एसडीएम राहुल जैन और उनकी पत्नी भी अपने आप को झूमने से रोक नहीं सके. कुतले खान की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कव्वाली, दमा दमा मस्त कलंदर और घूमर जैसे गीतों की प्रस्तुतियों का सभी लोगों ने जमकर लुत्फ लिया. गायिका रजिया सुल्तान ने अपने पंजाबी सॉन्ग से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. म्यूजिक की मधुर धुनों पर सभी थिरक रहे थे. आबू पर्वत नगर पालिका की ओर से शानदार आतिशबाजी भी की गई.




पर्यटकों के लिए आयोजित खास एक्टिविटी


पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए कई एक्टिविटी की. पोलो ग्राउंड पर केवल्या योगशाला फ्री डेमो प्रदर्शनी, ट्राइफेड प्रदर्शनी लगाई गई. टूरिस्ट ने हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग का लुत्फ लिया. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 प्रदर्शनी और लायंस क्लब की ओर से मेले का आयोजन किया गया. ट्रेवस टैंक सफारी का आयोजन भी किया गया. राज गार्डन, आर्य समाज मंदिर पर एडवेंचर एक्टिविटीज, रॉक क्लाइंबिंग, रेपलिंग का आयोजन किया. बेलिज वॉक, ट्रेवस टैंक और टॉडरॉक पर नेचर वॉक आयोजित की गई.


New Year 2023: इस शहर में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सबसे ज्यादा लोग, आम दिनों की तुलना में 10 गुना ज्यादा भीड़