Welcome 2023:  देश दुनिया में हर कोई 2022 को अलविदा कहने के साथ 2023 के स्वागत (Welcome) की तैयारियों में जुट चुका है. हर कोई यह चाहता है. 2023 में ऐसा कुछ नया जीवन (Life) में परिवर्तन आए. इसको लेकर भी हर कोई विचार-विमर्श कर रहा है. 2023 आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए अब जान लेते हैं कि वर्ष 2023 में क्या रहेगी ग्रह नक्षत्रों की चाल. किसका बिगड़ेगा खेल. किसकी होगी बल्ले बल्ले. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार 2023 भारत और भारत की जनता के लिए कैसा रहने वाला है. 


वर्ष 2023 में क्या कुछ होने वाला हैं? इसकी पूरी जानकारी के लिए एबीपी न्यूज़ ने बात की विख्यात ज्योतिष पंडित सुरेश श्रीमाली (Suresh Shrimali) से क्या कहती है. भारत की 2023 की कुंडली दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण लौट आया है. क्या भारत में भी अन्य देशों की तरह हाहाकार मचाएगा.


कोरोना रहेगा बेअसर शनि ग्रह से बीमारियों का होगा पतन


17 जनवरी 2023 को शनि ग्रह राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में जा रहे हैं. जब शनि कुंभ राशि में जाते हैं। तो वह बीमारियों को बढ़ाते नहीं है. बल्कि बीमारियों को मार देते हैं. भारत की कुंडली के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन सचेत रहने की जरूरत जरूर है.


2023 में शनि करेगा निहाल


17 जनवरी को शनि कुंभ राशि में आएंगे जिससे इंडस्ट्रीज के लिए 2023 एक बहुत बड़ा वरदान साबित होने वाला है. हम भारत की कुंडली देखें तो भाग्य व कर्म के स्थान का स्वामी शनि बनते हैं. जब शनि कर्म स्थान में आ जाएंगे तो मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसप्रोटेक्शन, कंस्ट्रक्शन इनके कारक भी शनि माने जाते हैं. 2023 में रेलवे में भी बहुत बड़ी क्रांति आना संभव है. "लोह पथ गामिनी" लोहे को कहा जाता है. जो शनि की धातु है. जिसके कारण इंडस्ट्रीज, मैन्युफैक्चरिंग जितनी तेजी से चल रहे हैं. इससे कई गुना ज्यादा तेजी से 2023 में बढ़ने वाले हैं.


इंपोर्ट बढ़ेगा प्रॉपर्टी माइनिंग कंस्ट्रक्शन का काम करने वालों की होगी बल्ले बल्ले


एक्सपोर्ट इंपोर्ट की बात करें तो इंपोर्ट बढ़ने वाला है. हाल ही में भारत में रशिया से ऑयल खरीदने का निर्णय लिया है. वह निर्णय 2023 में मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि ऑयल व गैस भी शनि ग्रह के अंतर्गत ही आते हैं. जितने भी माइनिंग का काम करते हैं? कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं? प्रॉपर्टीज का काम करते हैं? सही मायने में कहा जाए तो 2023 में इन सभी की बल्ले बल्ले होने वाली है. चाहे वह किसी भी राशि के क्यों ना हो अगर वह व्यक्ति यह काम करते हैं. तो उनको लाभ मिलने वाला है.


2023 राजनीति के लिए कैसा रहने वाला है


2023 में देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. लेकिन सभी की निगाहें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ इन तीन राज्य पर रहेगी. राजस्थान की कुंडली के अनुसार भारत में बीजेपी की केंद्र में सरकार इस वक्त चल रही है. राजस्थान में बीजेपी का जीतना लगभग तय है. वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.


भारत जोड़ो यात्रा से ही राहुल होंगे मजबूत लेकिन जीत नही पाएंगे


लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष हमेशा आरोप-प्रत्यारोप व छिंटाकाशी जरूर करते हैं. भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बहुत मजबूत होंगे और बहुत फायदा मिलेगा वो मुकाबला करने की स्थिति में आ जाएंगे. लेकिन जीत नहीं पाएंगे. बीजेपी की कुंडली व बीजेपी की सरकार की कुंडली को देखा जा रहा है जिससे साफ देखा जा रहा हैं कि 2023 के अंत तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) अपनी 2024 की जीत पक्की कर चुके होंगे. इसलिए राजनीतिक रूप से भी उठापटक के साथ बहुत अच्छा रहेगा नया साल


प्राकृतिक आपदा के चलते सचेत रहने की जरूरत


17 जून से 4 नवंबर तक शनि ग्रह मार्गी होंगे इस दौरान बहुत अधिक प्राकृतिक आपदाएं, आगजनी, दुर्घटनाएं  (Accidents) और अनिश्चितता का माहौल से निश्चित रूप से कहीं ना कहीं त्राहिमाम की स्थिति बनने की पूरी संभावनाएं हैं. इसके लिए हमें इस पीरियड में हमेशा सचेत रहना होगा.


युवाओं के लिए जॉब निकलेंगे


21 अप्रैल से देवताओं के गुरु बृहस्पति अपनी मेष राशि में आ जाएंगे मेष राशि के 12वें हाउस में आएंगे तो उस दौरान युवाओं के लिए जॉब (Job) क्रिएट होंगे. वही राजनीति से जुड़े लोगों में बड़ी उथल-पुथल की स्थिति देखने को मिलेगी. वही दो बड़े राजनेताओं की मृत्यु के शोक समाचार आने की भी संभावना बनी हुई है. जब बृहस्पति 12वें हाउस में बैठकर पांचवे हाउस को देखेगा तो जनता को महंगाई से काफी राहत मिलेगी. 


देवताओं के ग्रुप बृहस्पति कराएंगे मांगलिक कार्य


देवताओं के गुरु बृहस्पति जब अपनी राशि में जाते हैं. तो आप लोगों की जिंदगी में क्या बदलाव होता है. बृहस्पति  जब मेष राशि में जाएंगे तो मेष राशि का स्वामी मंगल है  जिन लोगों के घर में शुभ व मांगलिक कार्यों का अब तक अकाल था. तो उन लोगों के घर में अब शुभ मांगलिक कार्य जरूर होंगे. बृहस्पति कुछ ऐसा आशीर्वाद देते हैं. माता, भवन, भूमि, वाहन, मांगलिक कार्यों पर खर्च जरूर करवाते हैं.


पीओके भारत में होगा शामिल


30 अक्टूबर 2023 में राहु ग्रह मीन राशि में व केतु ग्रह कन्या राशि में 18 महीने के लिए प्रवेश करेंगे. जिससे हमारे पड़ोसीयो से रिश्तो में तल्खी आएगी. खासतौर से पाकिस्तान व पीओके को लेकर ऐसा कुछ आश्चर्यजनक हो जाए. जिसका हमने आजतक कयास ही लगाया था. पीओके को लेकर हमारी भारत की सेना कयासों को अमलीजामा पहना सकती है. यह आश्चर्य की बात नहीं है. 1 दिन पीओके भारत में शामिल हो जाएगा.


केतु करेगा इन लोगों का फायदा


राहु ग्रह जब मीन राशि में व केतु ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे इस दौरान केतु राशि के अनुसार न्यूमरोलॉजी के अनुसार 1-3-7-9 के अंक वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा. 2023 ऐसा परिवर्तन लेकर आएगा. जिसके आने से खुशी चेहरे पर चमक उठेगी. 


यह भी पढ़ें: Sikar News: इस बार साल के पहले हफ्ते में बद रहेगा खाटूश्यामजी का मंदिर, लेकिन ऐसे हो सकेंगे दर्शन