Happy New Year 2023: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में स्थित बड़े हनुमान मंदिर (Bada Hanuman Mandir) पर आज कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला. आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर लुधावई टोल प्लाजा के पास स्थित बड़े हनुमान मन्दिर पर आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में भंडारे (Bhandara) का आयोजन किया गया. भंडारे में सैकड़ों साधु-संतों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की.
बड़े हनुमान मंदिर पर पहले 30 दिसंबर को कंबल वितरण और भंडारे का आयोजन किया जाता था लेकिन किन्ही कारणों से कंबल वितरण और भंडारे का आयोजन लगभग बन्द सा हो गया था लेकिन आज से फिर संत श्री श्री 1008 बाबा रामदास जी महामंडलेश्वर के निर्देशन से संत कौशल दास जी ने भंडारा और कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया है.
साधु-संतों को दिये गए कंपल के पैसे
सैकड़ों की संख्या में आसपास एवं दूरदराज से साधु-संतों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. भंडारे में जो भी संत पहुंचे सभी को आने-जाने का किराया और कम्बल के पैसे दिए गए हैं. लुधावई स्थित बड़े हनुमान मंदिर के आसपास के हजारों ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की और संतों के दर्शन किये. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर पर आज कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला.
क्या कहना है संत कौशल दास जी का
वहीं, संत कौशल दास जी ने कहा कि पहले मंदिर पर 30 दिसंबर को भंडारे का आयोजन किया जाता था. अब नव वर्ष के उपलक्ष्य में 01 जनवरी को हर साल इस प्रथा का आयोजन किया जायेगा जिसमें जितने भी साधु-संत आएंगे उनको कम्बल वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज भी लगभग 400-500 साधु-संत आये थे, सबको किराया भाड़ा और दक्षिणा देकर विदा किया गया. इस कार्यक्रम में आसपास के लगभग 10 हजार महिला, पुरुष, बच्चों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की.
यह भी पढ़ें: Ajmer News: अब Seven Wonders के दीदार का लगेगा टिकट, बच्चों को 5 तो बड़ों को देनी होगी 10 रुपये की एंट्री फीस