Happy New Year 2023: नए साल से सभी की नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य और नई चुनौतियां जुड़ी हैं. सभी को अधिक जिज्ञासा होती है कि यह नया साल उनकी राशि के साथ कैसा रहेगा. ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि इस बार नया वर्ष 2023 रविवार को अश्विनी नक्षत्र में प्रारंभ हुआ है. नववर्ष के पहले दिन सूर्योदय काल के समय चंद्रमा मेष राशि में गुरु मीन राशि में मार्गी बुध अस्त होगा तथा शनि मकर राशि में चलित रहेंगे. कैलेंडर वर्ष 2023 के कई महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं. इस कैलेंडर वर्ष में शनि देव 17 जनवरी को कुंभ राशि में आएंगे. देव गुरु बृहस्पति तथा राहु केतु अपना स्थान परिवर्तन अथवा राशि परिवर्तन करेंगे. बृहस्पति 23 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेगा तथा राहु केतु 31 अक्टूबर को मीन राशि तथा कन्या राशि में वक्री गति से चलेंगे. सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला वर्ष होगा. वहीं, दूसरी ओर कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे. अलग-अलग जगहों को लेकर विभिन्न परिस्थितियों का जन्म होगा. चार ग्रहों के स्थान परिवर्तन की वजह से कई संभावनाएं बन रही हैं.


4 ग्रहों के राशि परिवर्तन
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि चार ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और धार्मिक क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. इस दौरान वाहन दुर्घटना अधिक होने का योग बनेगा तथा जनधन की हानि होगी. इसके अलावा प्राकृतिक विपदा विशेषकर आकाशीय बिजली का गिरना का भी योग बनता है. ग्रहों की चाल देखते हुए भारत में पृथ्वी का तापमान बढ़ेगा तथा गर्मी अधिक होने का योग बन रहा है. देश में महंगाई अधिक होगी तथा वर्षा कम होने का योग बनेगा. देश में शासक वर्ग हावी होने का योग बनेगा तथा आपस में विरोधाभास और राजनीतिक पार्टियों में परस्पर विरोध का योग बनता है. लेकिन जनता पर शासन के अपने महत्वपूर्ण निर्णय लागू करने में सफल होंगे. विकास के दृष्टिकोण से भारत के लिए 2023 अच्छा रहेगा विकास होगा तथा लोगों की इनकम पड़ेगी अर्थात प्रति व्यक्ति भी बढ़ेगी. व्यापार तथा उद्योग विकास के नए-नए अवसर प्राप्त होने के योग बनेंगे. व्यापारी, लेखक, पत्रकार, शिल्पी, वैद्य को अधिक उन्नति के अवसर मिलेंगे तथा लाभान्वित होंगे. इसके अलावा उद्योगपति में छोटे उद्यमी को लाभ अधिक होगा.

किस राशि पर क्या प्रभाव रहेगा ये भी जानिए?




मेष राशि:- 
आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा लाभ होगा. इन्हें करियर में सफलता के नए आयाम देखने को मिलेंगे. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. कारोबारियों को इस योग से आर्थिक लाभ होंगे. बिजनेस में तरक्की मिलेगी. साथ ही दांपत्य जीवन में सुख-शांति आएगी.

वृषभ राशि:- कार्यस्थल पर लाभ मिलेगा. व्यवसाय के क्षेत्र में उन्नति होगी. बड़ी उपलब्धियां हासिल हो सकती है. साल की शुरुआत में परिवार में तनाव रह सकता है. अप्रैल के बाद अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन सतर्क रहें.

मिथुन राशि:- हर क्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ होगा. गजलक्ष्मी राजयोग आपको को धन-सुख में वृद्धि पहुंचाएगा. पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं. इस साल आपके आय में बढ़ोत्तरी होगी.

कर्क राशि:- राहु केतु का राशि परिवर्तन के चलते पारिवारिक वातावरण व्यस्त रहेगा. पुरानी परेशानियां समाप्त होंगी तो नई बढ़ने की उम्मीद है. बिना मतलब वाद-विवाद में न पड़ें. पुराने पड़े कानूनी मामलों को भी शांति के साथ काम लेने में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. साथ ही शनि की ढैया खत्म होने वाला है जो नए वर्ष के साथ शुरू हो जाएगा.

सिंह राशि:- अप्रैल से नया व्यापार शुरू करने के संकेत मिल रहे हैं. साझेदारी हो सकती है. गुप्त शत्रु परास्त होंगे. नौकरी में मान सम्मान मिलेगा.  दांपत्य जीवन पर ध्यान दें. मनमुटाव हो सकता है. पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है.

कन्या राशि:- साल की शुरुआत अच्छी होगी. आगे बढ़ने के संकेत हैं. कुछ नया करने की इच्छा है तो प्रयोग कर सकते हैं. लाभ मिलने के पूरे संकेत हैं. विदेश यात्रा का योग है आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. राजनीति में बोलबाला बढ़ेगा.

तुला राशि:- इस साल शनि की ढैया से छुटकारा मिलेगा. नया व्यवसाय ना करें, हानि हो सकता है. अप्रैल के बाद ग्रहों नक्षत्रों की चाल आपके पक्ष में रहेगी कार्यक्षेत्र में वृद्धि और नई जिम्मेदारी मिल सकती है.  नौकरी में स्थानांतरण का योग है. मानसिक परेशानी समाप्त होगी, संतान संबंधी सुख मिल सकता है.

वृश्चिक राशि:- किसी प्रकार का निर्णय लेने से पहले पूर्व विचार करें. नई प्रॉपर्टी खरीदना शुभ रहेगा. नया निवेश सोच भविष्य में फायदा देगा. इस साल प्रबल राजयोग है. आपका मान यश में वृद्धि होगा.

धनु राशि:- शनि की साढ़े साती समाप्त हो रही है. नई उपलब्धियां और नई उम्मीदों के संकेत हैं. पूर्व से रुकी हुई सफलता मिल सकती है. बड़ा कार्य होगा. व्यापार में सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. मांगलिक कार्यों के योग बन रहे हैं.

मकर राशि:- 2023 में इस राशिवालो के लिए साढ़े साती का अंतिम चरण ढाई वर्ष का होगा जो करियर को ऊंचाइयों पर ले जाएगा आप मेहनत करे व्यापार में  उन्नति के साथ लाभ के योग हैं.  शुभ संकेत मिलेंगे, लेकिन अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी.

कुंभ राशि:- साढ़े साती का द्वितीय चरण यानी ढाई वर्ष का होगा ये वर्ष 2023 आय में बड़ोतरी कार्य कार्यक्षेत्र में विस्तार नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. प्रगति के संकेत देती है  वरिष्ठ जनों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में तरक्की मिल सकती है पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है.

मीन राशि:- मीन राशि के परिणाम सुखद रहेंगे. करियर के नए अवसर मिलेंगे, लेकिन इस राशि के जातकों पर जनवरी माह के मध्यम से शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होगी. इसलिए फैसले जरा सोच समझकर करने होंगे. आगामी अप्रैल माह तक पारिवारिक जीवन शांतिप्रिय रहेगा.

 

ये भी पढ़ें:-