Jaipur News: मध्य प्रदेश से पति-पत्नी जयपुर हनीमून मनाने आये थे. यहां पर शनिवार 5 अगस्त की सुबह कुछ जहगों पर घूमे भी. उसी दिन दोपहर 3.00 बजे जब दोनों होटल आए तो पति कार बुक करने के लिए बाहर चला गया. क्योंकि, दोनों खाटूश्याम जी दर्शन के लिए जाने वाले थे. पुलिस का कहना है कि कार बुक करने के बाद पति होटल आया तो पत्नी गायब थी. पति ने अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट झोटवाड़ा थाने में दर्ज कराई है. फिर पुलिस जांच में जुटी है. लड़की के माता-पिता भी थाने पर आ गए हैं, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला है.


ये है पूरी कहानी
ASI बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि भोपाल निवासी 24 साल के युवक ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 29 जुलाई को सामाजिक रीति-रिवाज से उसकी शादी भोपाल में 22 वर्षीय लड़की से हुई थी. शादी के बाद दुल्हन उसके साथ घर आकर रहने लगी. 5 अगस्त को हनीमून मनाने के लिए दोनों जयपुर आए थे. सुबह करीब 10.00 बजे जयपुर के झोटवाड़ा स्थित चौमूं पुलिया के पास एक होटल में रूम लेकर ठहरे. 


दोपहर करीब 12.00 बजे दोनों आमेर फोर्ट घूमने निकल गए. करीब 3 घंटे घूमने-फिरने के बाद खाना खाकर होटल लौट आए. दोनों के बीच खाटूश्यामजी दर्शन करने का तय हुआ. कमरे में पत्नी को छोड़कर वह होटल के नीचे टैक्सी ड्राइवर से किराए की बात करने चला गया. करीब 15 मिनट बाद वापस कमरे में आने पर पत्नी गायब मिली.


शादी से खुश नहीं थी लड़की 
यह बात भी सामने आ रही है कि लड़की इस शादी से खुश नहीं थी. उसके परिजन उसकी रजामंदी नहीं ले पाए थे, इसलिए उसकी नाराजगी बढ़ गई. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि लड़की का बॉयफ्रेंड या दोस्त भी भीलवाड़ा से गायब है. दोनों का फोन भी बंद है. अब दोनों की तलाश जारी है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: राहुल गांधी के मानगढ़ दौरे से पहले वागड़ में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा, सुखविंदर-डोटासरा ने लिया तैयारियों को जायजा