NIA Arrests 6 People: आतंकवाद, गैंगस्टर और ड्रग्स व हथियारों की तस्करी से जुड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishonoi) के सहयोगी समेत 6 आरोपियों को एनआईए (NIA) ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी आठ राज्यों में 76 स्थानों पर एनआईए की हालिया छापेमारी (NIA Raid) के बाद हुई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लकी खोखर उर्फ डेनिस सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कनाडा स्थित 'नामित आतंकवादी', अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का करीबी सहयोगी है.
इन राज्यों में एनआईए ने की थी छापेमारी
आतंकवाद, गैंगस्टर और ड्रग्स व हथियारों की कमर तोड़ने के लिए एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, एनसीआर, महाराष्ट्र और एमपी में छापे मार कार्रवाई की थी. एनआईए के हत्थे चढ़ें लोगों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के सहयोगी भी शामिल हैं.
खालिस्तानी अर्श डाला का गुर्गा भी गिरफ्तार
पंजाब के बठिंडा निवासी लक्की खोखर को भी एनआईए ने गिरफ्तार किया है. खोखर को मंगलवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप है कि वह कनाडा में अर्श डाला के सीधे और लगातार संपर्क में था. इसके साथ ही वह उसके लिए भर्ती और आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उससे धन भी हासिल करता था. आरोप है कि उसने पंजाब में अर्श डाला के सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराया था, जिनका इस्तेमाल अर्श डाला के निर्देश पर हाल ही में पंजाब के जगराओं में हुई हत्या को अंजाम देने के लिए किया गया था. इसके बाद एनआईए ने हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला समेत सात लोगों के खिलाफ गत 20 अगस्त 2022 में मामला दर्ज किया था. गौरतलब है कि इस मामले में एनआईए दीपक रंगा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
खालिस्तानी आतंकवाद को बढ़ावा देता है डाला
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि पोखर डाला के लिए काम कर रहा था, जो देश में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सिख यूथ फेडरेशन, बब्बर खालसा सहित कई खालिस्तानी आतंकी संगठनों के लिए अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमाओं पर हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटक, आईईडी आदि की तस्करी में शामिल रहा है. खोखर के अलावा एनआईए ने लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलीप बिश्नोई, सुरिंदर उर्फ चीकू चौधरी, हरि ओम को गिरफ्तार किया है.