Rajasthan News: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राजस्थान में सांप्रदायिक द्वेष फैलाने और शांति को भंग करने की प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की साजिश से जुड़े मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.


पीएफआई की आपराधिक साजिश में सक्रिय था सोहैल


संघीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि उदयपुर के मुर्शिद नगर निवासी मोहम्मद सोहैल को शुक्रवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया और वह पीएफआई की आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था. इससे पहले, एनआईए ने मामले में दो आरोपियों सादिक सर्राफ और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एनआईए ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में पिछले साल 19 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी.


प्रवक्ता ने बताया कि सोहैल ने पीएफआई के कैडर के साथ मिलकर मुस्लिम युवाओं को चरमपंथी बनाने की साजिश रची गई थी, ताकि उनसे हिंसक गैर कानूनी गतिविधियां कराई जा सकें. 


पिछले हफ्ते बिहार के मोतिहारी से पकड़ गए थे पीएफआई के सदस्य


उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की हिंसक गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है. एनआईए की टीम को पिछले रविवार की देर रात बिहार के मोतिहारी जिले में छापेमारी के दौरान एक बड़ी सफलता मिली. एनआईए ने पीएफआई मामले के सातवें आरोपी इरशाद मो. बेलाल को जितौरा गांव से गिरफ्तार किया था. एनआईए ने मो. बेलाल को सांप्रदायिक नफरत और दुश्मनी फैलाने के लिए पीएफआई की आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से शामिल पाया था. 


ये भी पढ़ें :-Delhi Crime: 16 वर्षीय लड़के से 5 पड़ोसी लड़कों ने किया रेप, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस