जयपुर: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आज जयपुर की NIA कोर्ट आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाएगी.इसकी सुनवाई महीनों से हो रही है.सबकी नजरें इस फैसले पर टिकी हैं, क्योंकि इस घटना ने पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. पिछले दिनों सुनवाई के दौरान यह खबर सामने आई थी कि कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान पर 10 जनवरी को NIA कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.जेल में बंद सभी नौ आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई थी.
कन्हैयालाल हत्याकांड में चार्जशीट कब पेश हुई
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में जयपुर की एनआईए कोर्ट (NIA COURT) में चार्जशीट पेश की गई.एनआईए ने 28 जून 2022 को हुई इस घटना में गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित 9 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (34) के तहत हत्या सहित 452, 153, 295 और यूएपीए एक्ट की धारा 16,18 और 20 के तहत आतंकी गतिविधियों में आरोप तय किए.इसके साथ ही साथ कराची में बैठे सलमान और अबु इब्राहम को भी इस घटना में आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी माना था. अदालत ने उन्हें फरार घोषित किया था. ऐसे में अब उनकी गिरफ्तारी भी महत्वूर्ण हो जाती है.चार्जशीट पेश होने के बाद से फैसले की चर्चा तेज थी.
कब हुई थी कन्हैयालाल की हत्या
पिछले साल 28 जून को पूरा प्रदेश अचानक से सहम सा गया था.क्योंकि उस दिन उदयपुर में एक टेलर की निर्मम हत्या कर दी गई थी.उस दिन की घटना से पहले लंबी कहानी लिखी जा चुकी थी.टेलर कन्हैयालाल को खूब धमकियां मिली और मिलती रहीं लेकिन उस पर संज्ञान कम ही लिया गया.धमकियां नहीं थमने पर दो सप्ताह तक कन्हैयालाल ने अपनी दर्जी की दुकान नहीं खोली थी.लेकिन 15 दिन बाद गत 28 जून 2022 को जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो वहां पहुंचे गौस मोहम्मद और मौहम्मद रियाज ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.इसके बाद इस घटना का विधिवत लाइव वीडियो भी बनाया गया.उसे जारी किया गया.इसके साथ ही उन हत्यारों ने एक धमकी भरा पत्र भी जारी किया था.इसके बाद उस घटना के पीछे तुरंत देश की सभी बड़ी जांच एजेंसी लग गईं.मामला पूरी तरह से साफ हुआ और अब फैसले का इंतजार है.
ये भी पढ़ें