Kota News: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोगों के कोटा (Kota) से लिंक होने की बात सामने आने के बाद एनआईए (NIA) लगातार यहां कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को एक बार फिर एनआईए की टीम कोटा पहुंची और दो जगहों पर  कार्रवाई की. स्थानीय पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम कोटा पहुंची थी. साथ ही टीम ने जयपुर (Jaipur)में भी कार्रवाई की है. 


एनआईए ने पीएफआई के दो ऑफिस को यूएपीए के तहत अटैच किया है. दोनों बिल्डिंगों में हाल ही में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया  के कार्यालय संचालित होते थे. पीएफआई से लिंक होने की बात सामने आने के बाद से ही कोटा में लगातार एनआईए की टीम कार्रवाई कर रही है. इस बार रामपुरा में कार्रवाई की गई है. स्थानीय रामपुरा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में कहा कि थाना इलाके के लाडपुरा लाल जी की घाटी स्थित अराकेन बड़ी मस्जिद के पास बने मदरसा फुरकानिया में नोटिस चस्पा किया गया.


कोटा संभाग में पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
एनआईए की टीम इससे पहले 18 फरवरी को भी कोटा पहुंची थी. यहां उन्होंने दो जगहों पर कार्रवाई की थी. जिसमें एक विज्ञान नगर थाना इलाके में थी. वहीं इसी इलाके में  पीएफआई के ऑफिस पर भी नोटिस चस्पा किया था. यहां एनआईए की टीम ने काफी जानकारियां जुटाई थी.  एनआईए ने बीते कुछ महीने में कोटा संभाग में कई बार कार्रवाई की है. एनआईए ने  कोटा के सांगोद निवासी पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मिर्जा और बारां में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव सादिक सर्राफ पर कार्रवाई की थी. सादिक सर्राफ बारां से और आसिफ मिर्जा को केरल से गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनआईए की टीम ने चालान भी पेश किया था.


Literature Festival: जोधपुर में कुंभ की धूम, आज से शुरू होगा राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल, CM अशोक गहलोत करेंगे शुभारंभ