NIA Raid: एनआईए का कोटा, बूंदी, सांगोद में धावा, वकील से PFI के संबंध में पूछताछ, लाइब्रेरी से 7 किताबें जब्त
Kota News: कोटा में शनिवार राष्ट्रीय जांच एजेंसी के पहुंचने से सनसनी फैल गई. टीम तड़के करीब पांच बजे पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान एनआईए की टीम ने मकान की तलाशी ली और घर को खंगाला.
Rajasthan News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) की टीम ने ने शनिवार तड़के टेरर फंडिंग मामले में प्रदेशभर के कई स्थानों पर दबिश दी. कोटा में दो जगह और सांगोद में एक जगह पर एनआईए की टीम ने छापामार कार्रवाई की. एनआईए की एक टीम अल सुबह 5 बजे विज्ञान नगर विस्तार योजना में रहने वाले अधिवक्ता अंसार इंदौरी के घर पहुंची. करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई में एनआईए टीम ने अंसार इंदौरी से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंधों को खंगाला. दो मंजिला मकान की तलाशी के बाद परिजनों से भी पूछताछ की गई.
लाइब्रेरी से टीम ले गई कई किताबें और दस्तावेज
बताया गया है कि अंसारी की लाइब्रेरी से कुछ लेखकों की सात किताबें और मानवाधिकार से संबंधित अन्य रिपोर्ट टीम ने जब्त किया है. इंदौरी का अनुमान है कि दिल्ली में दर्ज मुकदमा के संबंध पर कार्रवाई की गई है. मानवधिकार के क्षेत्र में किए कार्य और इस मुकदमे के क्षेत्राधिकार को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट मे पेंडिंग एक रिट उन्होंने चेलेंज किया था. इस संबंध में एनआईए टीम उनके घर आई और पूछताछ की. एनआईए की टीम अधिवक्ता को साथ पुलिस थाने लेकर गई थी. थाने में भी करीब एक घंटे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. एनआईए ने कोतवाली की बड़ी मस्जिद के आसपास कार्रवाई की. बड़ी मस्जिद के सदर से भी पूछताछ की गई. टीम ने पीएफआई के पुराने कार्यालय पर नोटिस चस्पा किया है. बड़ी मस्जिद के सदर अब्दुल शाहिद का कहना है कि प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने ऑफिस खाली करवा दिया था.
मस्जिद के आसपास इलाके में भी NIA का धावा
मस्जिद के आसपास इलाके में करीब डेढ़ घंटा तक एनआईए ने लोगों से पूछताछ की. सांगोद में भी एनआईए की टीम ने पीएफआई से जुड़े हाफिज अबरार अहमद के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान अबरार अहमद घर पर नहीं थे. टीम तड़के करीब पांच बजे पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान मकान की तलाशी ली और घर को खंगाला.