NIA Raid: राजस्थान के कई जिलों में NIA की दबिश, जोधपुर में लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी की तलाश, मिले दस्तावेज
NIA Raid in Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू सहित अन्य जगहों पर एनआईए दबिश देने पहुंची है. जोधपुर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के सहयोगी कैलाश मांजू के ठिकानों पर छापा मारा.
NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) गैंगस्टर, टेरर फंडिंग मामले में एक बार फिर सक्रिय हो गई है. आज मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने देशभर में 8 राज्यों के 70 ठिकानों पर दबिश दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कि गैंगस्टर और टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की छापामार कार्रवाई चल रही है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी, गुजरात और मध्यप्रदेश में लगभग 70 से अधिक स्थानों पर तलाशी और छापेमारी की कार्रवाई जारी है.
कई जिलों में छापा मारने उतरी एनआईए की टीम
राजस्थान के जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू सहित अन्य जगह एनआईए पहुंची हुई है. जोधपुर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के सहयोगी कैलाश मांजू की तलाश में ठिकानों पर एनआईए की टीम ने सुबह धावा बोला. एनआईए की टीम को गैंगस्टर कैलाश मांजू हाथ नहीं लगा. बताया जा रहा है कि ठिकानों से एनआईए ने दस्तावेज जब्त किए हैं. अंतरराज्यीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ था. सीबीआई की टीम ने पूछताछ के बाद बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई सरहद पार का आतंकी संगठन आईएसआई के संपर्क में है.
गैंगस्टर कैलाश मांजू के ठिकानों से दस्तावेज जब्त
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपराध की वारदात को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करता था. सीबीआई के मुताबिक, गैंगस्टर पाकिस्तान से तस्करी कर हथियार मंगवा चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईएसआई तक पहुंचने का रास्ता लॉरेंस का दोस्त हरविंदर वृंदा संधू बना था. दोस्त के जरिए हथियारों की तस्करी की जाती थी. हरविंदर वृंदा संधू पहले से आईएसआई के लिए काम करता था. लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बब्बर खालसा के सरगना वधवा सिंह और जसविंदर सिंह मुलतानी से भी लगातार संपर्क में रहता था.