(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी का बढ़ा कद, दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
Nirmal Choudhary News: अगस्त 2022 में जब निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जीतकर अध्यक्ष बने, उन्होंने सुर्खियां बटोरी. वो निर्दलीय लड़े थे और जीत हासिल की थी.
Rajasthan News: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी (Nirmal Chaudhary) को कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI द्वारा छात्रसंघ चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही हैं. इन दिनों निर्मल चौधरी राजस्थान लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. वो निर्दलीय चुनाव जीतकर अगस्त 2022 में छात्रसंघ के अध्यक्ष बने. बाद में उन्होंने कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई का दामन थाम लिया था.
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने निर्मल चौधरी की नियुक्ति की. नियुक्ति से जुड़े लेटर में वरुण चौधरी ने कहा, ''कन्हैया कुमार जी अप्रूवल के बाद आपको स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का प्रभारी नियुक्त करने में मुझे खुशी हो रही है. मुझे भरोसा है कि आप संगठन को मजबूत करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.''
पीसीसी चीफ ने दी बधाई
उधर, पीसीसी चीफ वीरेंद्र चौधरी ने निर्मल चौधरी को बधाई दी है. निर्मल चौधरी को मिली जिम्मेदारी के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाइयां दी हैं. सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. निर्मल चौधरी सभी शुभचिंतकों के ट्वीट को रिट्वीट कर आभार जता रहे हैं. 23 साल के निर्मल चौधरी ने एनएसयूआई को ज्वाइन करने के बाद कहा था कि वह युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और युवाओं की आवाज बनेंगे.
निर्मल के जरिए युवाओं को साधना चाहती हैं कांग्रेस
निर्मल ने कहा था, ''मैं देश में युवाओं के लिए काम करूंगा. आज एनएसयूआई का हिस्सा बनने जा रहा हूं. मेरे लिए यह नई दुनिया है. यहां पर मजबूती से लड़ाई लड़ूंगा.'' लोकसभा चुनाव से पहले निर्मल चौधरी के एनएसयूआई ज्वाइन करने को कांग्रेस के लिए बड़ी मजबूती के तौर पर देखा जा रहा था. दरअसल, कांग्रेस निर्मल को यूथ आइकॉन के रूप में एक राज्य तक सीमित नहीं रखना चाहती बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में ले जाना चाहती है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी को लेकर किया बड़ा दावा