NIT IIT Addmission 2022: देश की एनआईटी (NIT), ट्रिपल आईटी (IIIT) और जीएफटीआई (GFTI) के कॉलेजों की खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा करवाई जा रही स्पेशल काउंसलिंग (CSAB Special Counselling) पूरी हो चुकी है. इसके आखिरी राउंड में सीट एलोकेशन के बाद हजारों स्टूडेंट्स अपने आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स को फिजिकल रिपोर्टिंग 9 नवंबर तक करनी होगी.
   
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कुछ ट्रिपल आईटी के फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए समय 10 नवंबर के बाद का भी दिया गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी की वेबसाइट पर फाइनल एडमिशन के लिए पूरी जानकारी ले लें. स्टूडेंट्स के पास एनआईटी-ट्रिपलआईटी में प्रवेश का यह अंतिम अवसर है. इसके बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी में प्रवेश का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा. स्टूडेंट्स आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर दिए गए एडमिशन लिंक पर जाकर अपनी सभी प्रवेश औपचारिकताएं पूर्ण करें. स्टूडेंट्स दिए गए समय में फिजिकल रिपोर्टिंग अवश्य कर लें. ऐसे स्टूडेंट्स जो दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में आवंटित सीट छोड़कर फिजिकल रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उन्हें  फीस का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त बाकी स्टूडेंट्स को दिए गए रिफंड रूल के अनुसार काउंसलिंग प्रोसेसिंग शुल्क काटकर बाकी जमा कराई गई राशि रिफंड कर दी जाएगी.
 
जेईई मेन 2023 की तारीख जल्द होगी जारी  
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनआईटी, ट्रिपलआईटी 2022 की काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब लाखों स्टूडेंट्स को जेईई मेन 2023 की परीक्षा की तारीख, परीक्षा योग्यता और आवेदन का इंतजार है. यदि जेब और एनटीए को जेईई मेन परीक्षा आगामी जनवरी में करवानी है तो नवंबर माह में आवेदन निकालना आवश्यक है. साथ ही स्टूडेंट्स को करीब दो माह पूर्व परीक्षा के बारे में अवगत कराना भी होता है. ताकि स्टूडेंट्स समय रहते अपनी परीक्षा की तैयारी सुचारु रूप से कर सकें. ऐसे में अगर परीक्षा का आयोजन जनवरी में होना है, तो जल्द ही आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो सकती है. स्टूडेंट्स जेईई मेन की वेबसाइट पर अपडेट लेते रहें. 


Rajasthan Politics: गहलोत गुट पर अब तक एक्शन नहीं, सचिन पायलट ने दी चेतावनी! कहा- कार्रवाई तो करनी पड़ेगी