Train Cancelled List: भारतीय रेलवे यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए समय-समय पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जारी करता रहता है. हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को तकनीकी कारणों से रद्द किया है. साथ ही कुछ का मार्ग परिवर्तित किया है. ऐसे में अगर आपको अगले कुछ दिनों में ट्रेन में सफर करना है तो यहां रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें. इससे बाद में होने वाली परेशानी से आप बच जाएंगे. 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार तकनीकी कार्यों के कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है और तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि मध्य रेलवे द्वारा पुणे मंडल पर सांगली-मिरज स्टेशन यार्ड के दोहरीकरण कार्य के कारण इस खंड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी.


इन ट्रेनों का  बदला रूट




  • गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो 18 जनवरी को जोधपुर से रवाना होगी. वह अब परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-दौंड सोलापुर-होटगी-गडग बाईपास-हुबली होकर संचालित होगी.

  • गाड़ी संख्या 19668 मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 18 जनवरी को मैसूरू से रवाना होगी. वह अब परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर संचालित होगी.

  • गाड़ी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 18 जनवरी को मैसूरू से रवाना होगी. वह अब परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग बाईपास-होटगी-सोलापुर-दौंड-पुणे होकर संचालित होगी.


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल पर अनूपपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. 


इन ट्रेनों को किया गया रद्द


  • गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा 13 जनवरी को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 14 जनवरी को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 14 जनवरी को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलसेवा 15 जनवरी को रद्द रहेगी.



ये भी पढ़ें: Karanpur Assembly Results: करणपुर के नतीजे के बाद बदला राजस्थान का समीकरण, कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर इतनी हुई