Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मंगलवार को ना एक भी फ्लाइट टेकऑफ हो पाई और ना ही लेंड हो पाई. जबकि उदयपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करवाने की तैयारियों प्रबंधन जुटा हुआ है. फ्लाइट के नहीं आने पर यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा. कोई अपने व्यापार के सिलसिले में जा रहा था तो कोई अपनों की शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकल था. फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्री अगली फ्लाइट और रिफंड की जानकारी लेने में जुटे रहे. यहीं नहीं किसी के अर्जेंट जाना था तो वह अन्य साधन से अपने स्थान पर पहुंचने के लिए निकला. 


रनवे पर चल रहा है काम, 16 फ्लाइट रद्द
एयरपोर्ट के 2281 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे पर एक माह से रात 10 से सुबह 6 बजे तक री-कापेंटिंग का काम चल रहा है. इसी के तहत सोमवार रात रनवे को मजबूत करने के लिए डामर डाला गया लेकिन तेज गर्मी  के चलते मंगलवार सुबह तक सेट  नहीं हुआ. तकनीकी टीम ने सुबह 7:10 बजे जांच के दौरान ढीले डामर को देखते हुए उदयपुर आने और जाने वाली सभी 16 फ्लाइटों को रद्द कर दिया.


इस कारण उदयपुर से मुंबई की 3-3, उदयपुर से दिल्ली की 4-4 और उदयपुर से बेंगलुरु की 1-1 फ्लाइटें उड़ान नहीं भर पाई. हालांकि इससे पहले इंडिगो की मुंबई फ्लाइट सुबह 6:43 बजे उड़ान भर कर 7:47 बजे उदयपुर पहुंच गई थी, लेकिन लैंड की अनुमति नहीं मिल पाई तो उसे अहमदाबाद की तरफ डाइवर्ट किया. फिर 170 यात्रियों को बसों से अहमदाबाद से उदयपुर पहुंचाया गया. एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने मीडिया को जानकारी दी कि रनवे पर काम चलने के कारण असुविधा हुई है जो बुधवार सुचारू रूप से चालू की गई.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: रणथंबोर के तर्ज पर सरिस्का वन अभ्यारण में स्वैच्छिक विस्थापन के लिए प्रोत्साहित करेगी सरकार


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में दो दिनों के राहत के बाद फिर कहर बरपाएगी गर्मी, जानें- मौसम का हर अपडेट