Rajasthan Election Result 2024: देश में सबसे बड़ी पंचायत के परिणाम आने के बाद अब एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है. एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दल का नेता चुन लिया है. इधर परिणामों के बाद आंकड़े जारी हुए हैं उनमें चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहा है.


राजस्थान को 25 लोकसभा सीट की बात करे तो यहां पौने तीन लाख लोगों ने किसी पार्टी को नहीं चुना, यानी उन्होंने नोटा का बटन दबाया. खास बात यह है कि 25 लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा नोटा बीजेपी के गढ़ वाली सीट पर दबाया गया है. जानिए कितने मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. 


पिछले चुनाव की तुलना में इस बार यह स्थिति

 

लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों के सामने आए आंकड़ों में 2 लाख 79 हजार 464 लोगों ने नोटा दबाया है. हालांकि यह पिछले लोकसभा चुनाव से कम है. पिछले चुनाव 2019 में 3 लाख 26 हजार 502 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया था, वहीं वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में 3 लाख 27 हजार 610 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया था.  ऐसे ने पिछले चुनावों की तुलना में इस बार नोटा कम हुआ है. 

 

बीजेपी के गढ़ में सबसे ज्यादा नोटा

 

वहीं अब बात करे किस लोकसभा सीट ने कितने लोगों ने नोटा को चुना है. इसमें सबसे ज्यादा बीजेपी के गढ़ में नोटा का प्रयोग हुआ है. यह सीट है उदयपुर लोकसभा सीट, जो मेवाड़ में आती है और मेवाड़ सरकार बनाने में सहयोग करता आया है.

 

यहां राजस्थान में सबसे ज्यादा लोगों ने नोटा का किया है. यहां 22 हजार 948 नोटा हुआ है. हालांकि पिछले दो चुनाव से कम है. वर्ष 2014 में 26662 और वर्ष 2019 में 28144 नोटा हुआ था. दूसरे स्थान की बात करे तो जालोर है, यहां पर 18459 लोगों ने नोटा किया है.

 

इसे भी पढ़ें: