Rajasthan News: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ अब आपदा से निपटने का पाठ भी बच्चों को पढ़ाया जाएगा. राजस्थान शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में आदेश जारी कर छात्रों को बताने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में गठित विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की प्रत्येक माह होने वाली बैठकों के दिन को बतौर समुदाय जागृति दिवस मनाया जाएगा. इस दिन बाल श्रम, बालिका शिक्षा के अलावा आपदा प्रबंधन पर भी चर्चा कर समुदाय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा. राज्य सरकार के आदेशानुसार स्कूलों में बच्चों को आगजनी और भूकंप जैसी आपदा के प्रति भी जागरूक किया जाएगा.


स्कूलों में हर माह होनेवाली बैठकों का दिन होगा समुदाय जागृति दिवस


छात्रों और शिक्षकों को जिंदगी सुरक्षित रखने के लिए स्कूल स्तर पर किए जाने वाले सुरक्षा उपाय की बुनियादी सीख मिलेगी. बूंदी के जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने बताया कि सरकार की मंशा है कि बच्चे पढ़ाई के साथ आपदाओं का ज्ञान भी सीखें. ज्ञान से बच्चों को दुनियादारी के बारे में पता लग सकेगा और आसपास होने वाली घटनाओं से कुछ राहत पा सकेंगे. समुदाय जागृति दिवस के दिन छात्रों को भूकंप, आग, बाढ़ और बीमारियों जैसे कोरोना महामारी, सड़क सुरक्षा के नियमों पर छोटे-छोटे बचाव के टिप्स दिए जाएंगे.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने का अनुमान


सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ मिलेगा आपदाओं से निपटने का ज्ञान 


अभिभावकों संग विभिन्न आपदा से बचाव के उपायों पर चर्चा की जाएगी. नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, पेंटिग, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों और शिक्षकों को विभिन्न आपदा एवं बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा. सरकार ने आदेश में घटनाओं का जिक्र करते हुए सबक और चर्चा करने की जरूरत बताया है. आदेश में तमिलनाडू के एक स्कूल की घटना का जिक्र किया गया है. वर्ष 2004 में कुंभकोणम के लॉर्ड कृष्णा विद्यालय में दोपहर का भोजन बनाते समय लगी आग से लगभग 94 छात्रों की दर्दनाक मौत हुई थी.


वर्ष 2004 में आयी सुनामी में हजारों छात्रों और शिक्षकों को जान गंवानी पड़ी थी. वर्ष 2001 में गुजरात में विनाशकारी भूकंप से 971 छात्रों और 31 शिक्षकों की अकाल मौत हो गई. 1051 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए और 11761 विद्यालय भवन क्षतिगस्त हुए. वर्ष 1995 में हरियाणा के डबवाली में वार्षिक समारोह के दौरान लगी आग में 425 से अधिक लोगों की जान गई जिनमें 200 से अधिक छात्र शामिल थे. इन सभी घटनाओं का जिक्र करते हुए बच्चों को आपदा से निपटने के तरीके और उपायों के बारे में शिक्षक ज्ञान देते हुए दिखाई देंगे. 


Kota Crime News: राजस्थान में शातिर पति-पत्नी गिरफ्तार, चार राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना