Rajasthan News: राजस्थान जो एक पर्यटन हब है. लाखों की संख्या में पर्यटक यहां की धरोहर, अरावली की खूबसूरती और जंगल झील देखने के लिए आते हैं. जयपुर और फिर उदयपुर में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं. अब वन विभाग की तरफ से राजस्थान में 100 से ज्यादा ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी में है. इसमें जयपुर और उदयपुर में सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन तैयार किए जाएंगे. इसकी प्राथमिक शुरू की जा चुकी है.
बता दें कि अब टूरिस्ट भी शहरों की बजाएं ऐसे स्थानों पर ही जाना पसंद कर रहे हैं. जहां शांत वातावरण और प्रकृति के बीच में हों. ऐसे में यह डेस्टिनेशन पर्यटकों को नया अहसास देगा.
जयपुर और उदयपुर में बनेंगे 10-10 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभिन्न जिलों में 100 से ज्यादा ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाए जाएंगे. कई तो ऐसे स्थान है जहां पहले ही टूरिस्ट आ रहे हैं, जिन्हें यहां नया अनुभव मिलेगा. जयपुर और उदयपुर में सबसे ज्यादा ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाए जाएंगे जिनकी संख्या 10-10 है. उदयपुर की बात करे तो जिन भी डेस्टिनेशन का चयन हुआ है, वह जलाशयों के आसपास ही है और घने जंगल है. जहां कुछ पर्यटक जाते हैं और अपना टाइम स्पेंड करते हैं. अब इन्हें ईको टूरिज्म से जोड़ा जा रहा हैं जिसमें पर्यटकों को काफी फायदा होगा.
उदयपुर के फेमस डेस्टिनेशन सूची में शामिल
उदयपुर में जिन पर्यटन स्थलों का चयन किया है उनमें से कुछ तो पहले ही फेमस हैं. जिसमें से एक बाघदड़ा नेचर पार्क है. यहां प्राकृतिक रूप से मगरमच्छों का एक तालाब है. यहां कैंपिंग होती है जिसके लिए टेंट लगे हुए हैं. इसके अलावा घने जंगल के बीच धूणी माता मंदिर, बाकी फार्म हैंटिंग हाउस, उबेश्वर महादेव मंदिर, कालका माता घना वन क्षेत्र, झामेश्वर मंदिर, कमलनाथ मंदिर, खोखरिया नाल, नाल सांडोल और से बंधा है. यह सभी क्षेत्र पहाड़ी और घने जंगलों से अटे हुए हैं. इनके अलावा वन विभाग की जो नर्सरियां है उन्हें भी इसी तरह विकसित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अजमेर मौलाना हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, नकाबपोश बदमाशों ने नहीं 6 नाबालिगों ने किया था मर्डर