Railway News: अब राजस्थान जरिए गुजरात से जुड़ेगा मध्य प्रदेश, होली के पहले चलने लगेंगी ये ट्रेनें
Rajasthan News: रेल मंत्रालय से दो ट्रेन असारव-उदयपुर-जयपुर, इंदौर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर-असारवा चलाने को हरी झंडी दे दी है. ये ट्रेने 3और 4 मार्च से चलने लगेंगी. इसका रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Udaipur News: रेल मंत्रायल तीन राज्यों के लाखों लोगों को होली से पहले बड़ी सौगात देने वाला है.अब राजस्थान के जरिए गुजरात से मध्य प्रदेश जुड़ने वाला है.राजस्थान की राजधानी तक गुजरात से पहुंच भी हो जाएगी.इसके लिए रेल मंत्रालय ने रेल सेवाओं का विस्तार कर दिया है.ऐसा पहली बार होगा कि गुजरात से जयपुर और गुजरात से राजस्थान होते हुए इंदौर तक ट्रेन चलेगी.इससे गुजरात,राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग लाभांवित होंगे.
वर्तमान स्थिति की बात करें तो अभी गुजरात से मध्य प्रदेश में जाने के लिए रतलाम मार्ग है,लेकिन ऐसी रेल सेवा नहीं है जो राजस्थान होकर जाए.इसके लिए एकमात्र माध्यम बस सेवा ही है.लेकिन अब इसमें बदलाव हो रहा है.बता दें कि राजस्थान के मेवाड़ और वागड़ की वर्षों पुरानी मांग उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन हाल ही में पूरी हुई थी,जब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे हरी झंडी दी थी.ब्रॉडगेज लाइन का कई सालों तक काम चला था.
इन ट्रेनों का होगा संचालन
रेल मंत्रालय से दो ट्रेन असारव-उदयपुर-जयपुर, इंदौर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर-असारवा ट्रेनों को शुरू करने की हरी झंडी मिली है. ये दोनों ट्रेने तीन और चार मार्च से चलने लगेंगी. इसका रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.एक और सौगात है जिसकी पूरी संभावना जताई जा रही है. वह भी जल्द पूरी भी हो सकती है. यह ट्रेन गुजरात से कोटा को जोड़ेगी.यह ट्रेन असारवा-उदयपुर-चित्तौड़गढ़-कोटा ट्रेन है.अभी इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है.
कहां से कहां के लिए चलेंगी ट्रेनें
उदयपुर-अहमदाबाद के आमान परिवर्तन के बाद सांसद सीपी जोशी ने उदयपुर-असारवा रेलमार्ग पर ट्रेनों को चलाए जाने की आवश्यकता को रेल मंत्रालय को बताया था.इस पर रेलवे ने मेवाड़-वागड़ वासियों को गुजरात व जयपुर से जोड़ने के लिए ट्रेन को स्वीकृति प्रदान की है.यह ट्रेन तीन मार्च को जयपुर से वाया उदयपुर-डूंगरपुर होकर असारवा पहुंचेगी.वहीं चार मार्च को असारवा से जयपुर के लिए नियमित रूप से चलेगी.इसके साथ ही रेलवे ने इंदौर-उदयपुर-इंदौर प्रतिदिन रेलसेवा का विस्तार असारवा तक किया है.यह विस्तार चार मार्च को उदयपुर से असावरा तक विशेष रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें