Nuh Clash: भरतपुर से सटे मेवात इलाके में इंटरनेट बहाल, लागू रहेगी धारा 144, नूंह में बवाल के बाद लगाई गई थी रोक
Bharatpur News: नूंह में हुए बवाल के बाद मेवात क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए इंटरनेट बंद किया गया था, जिसे अब शुरू से कर दिया है लेकिन इलाके में शांति के लिए धारा 144 लागू रहेगी.
हरियाणा ने नूंह मेवात क्षेत्र में 31 जुलाई को हुए बवाल को देखते हुए भरतपुर जिला प्रशासन अलर्ट रहा है. पुलिस द्वारा नाके लगाकर सभी आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस फ्लेग मार्च क्षेत्र में गश्त कर रही है. भरतपुर के मेवात क्षेत्र की 4 तहसीलों में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया था और 2 तहसीलों कामां और पहाड़ी में धारा 144 लगाई गई है जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे. दो दिनों की इंटरनेट बंदी के बाद अब इंटरनेट शुरू कर दिया है लेकिन दो तहसीलों कामां और पहाड़ी में धारा 144 जारी रहेगी.
हरियाणा बॉर्डर से सटा हुआ भरतपुर का यह मेवात इलाका काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है क्योंकि वर्ष 2012 में यहां गोपालगढ़ कांड हुआ था जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन हरियाणा में हुई हिंसा की आग भरतपुर तक नहीं पहुंच सके इसलिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हर स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
आज जिला कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मेवात क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हरियाणा से सटे मेवात इलाके में शांति समिति की और सीएलजी की बैठक आयोजित कर सभी को आपसी भाई चारा बनाये रखने को कहा साथ ही अधिकारियों को भी स्थिति पर नजर बनाये रखें.
ब्रज चौरासी कोस की चल रही परिक्रमा
सावन के महीने में अधिक मास के चलते लोगों में पूजा,भक्ति, दान पुण्य के काम लगे हुए हैं. लोग गोवर्धन की परिक्रमा के साथ-साथ ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा भी कर रहे हैं. सावन का अधिक मास होने के कारण ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा भीड़ देखने को मिल रही है. भरतपुर के मेवात क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोग भी आपसी भाईचारा के तहत चौरासी कोस की परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे है.
क्या कहना है जिला कलेक्टर का
जिला कलेक्टर ने बताया कि आज एसपी के साथ मेवात क्षेत्र में पहुंचकर यहां के उपखण्ड अधिकारी और एएसपी, डीएसपी तथा अन्य अधिकारियों के साथ -साथ शांति समिति और सीएलजी के सदस्यों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारा बनाये रखने को कहा है. जिला कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि जो पूर्व में शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा बना हुआ है उसे बनाये रखे और आपसी सौहार्द और समन्वय के साथ कार्य करें. भरतपुर के मेवात इलाके में नूंह में हुए बवाल का कोई असर देखने को नहीं मिला है. मेवात क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए इंटरनेट बंद किया गया था जिसे अब शुरू कर दिया है धारा 144 अभी लगी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: Modi Surname Case: राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, सचिन पायलट बोले- 'अब फिर संसद में...'