हरियाणा के मेवात के नूंह में 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान हुए पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटना में कई लोगों की जान चली गई थी.  उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले क दिया था. इस मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस अब नूंह की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी करने में लगी हुई है. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


नूंह हिंसा का भरतपुर कनेक्शन


हरियाणा पुलिस ने जिन चार लोगों को भरतपुर से गिरफ्तार किया है, उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे चारों आरोपी नूंह हिंसा में शामिल थे. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. नूंह में हुई हिंसा में गिरफ्तार लोगों में पहाड़ी थाना क्षेत्र निवासी अल्ताफ निवासी गांव घीसेड़ा और साबिर, अशफाक और सलीम निवासी सावलेर का नाम शामिल है.


हरियाणा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी नूंह मेवात में हुई धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा में हमले में शामिल थे. हरियाणा के नूह मेवात में 31 जुलाई को हुई हिंसा में भरतपुर मेवात क्षेत्र के कई और भी लोग हो सकते हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 


नासिर-जुनैद के गांव के पास के हैं निवासी


इससे पहले फरवरी में भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर-जुनैद को उनकी गाड़ी के अंदर ही जलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. हरियाणा पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के गांव भी नासिर-जुनैद के गांव घाटमीका से पांच-छह किलोमीटर की दूरी पर हैं.


राजस्थान के भरतपुर जिले में हरियाणा के नूह मेवात में 31 जुलाई को निकाली जा रही धार्मिक यात्रा के दौरान कुछ लोगों द्वारा यात्रा पर पथराव करने के और नूह में हिंसा होने के बाद हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लगाई गई थी. इस हिंसा को देखते हुए भरतपुर में भी दो दिन तक इंटरनेट बंद रखा गया. जिले की कामां और पहाड़ी तहसील में धारा 144 लगाई गई है. हरियाणा से सटे बॉर्डर इलाकों पर पुलिस तैनात की गई है. जिससे ज्यादा संख्या में लोग भरतपुर जिले में प्रवेश न कर सकें.


कलेक्टर और एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील


जिला कलेक्टर लोकबंधु और भरतपुर के पुलिस अधीक्षक ने भरतपुर के मेवात इलाके का जायजा लिया. इन अधिकारियों ने अन्य अधिकारियों और शांति समिति और सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की.  


ये भी पढ़ें


Bhilwara: नाबालिग गैंगेरेप में बड़ा खुलासा, आरोपियों की पत्नियां भी थीं वारदात में शामिल, सिर और छाती के अवशेष को तालाब में फेंका