Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023) की आचार संहिता किसी भी वक्त लग सकती है और ऐसे में वोटर्स की लिस्ट जारी करने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. कोटा की 6 विधानसभा में इस बार 1445506 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 746093 पुरुष एवं 699413 महिलाएं वोट डालेंगे. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 89560 मतदाता अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महिलाओं के मुकाबले 46680 पुरुष मतदाता इस चुनाव में वोट डालेंगे.
कोटा दक्षिण, पीपल्दा एवं सांगोद विधानसभा में कम जुड़े मतदाता
कोटा जिले की 6 विधानसभा में से 3 विधानसभा ऐसी हैं जिसमें बाकी तीन विधानसभा की अपेक्षा कम वोटर्स जुड़े हैं. कोटा दक्षिण विधानसभा में 124160 पुरुष वोटर्स हैं. जबकी 118503 महिला वोटर्स हैं. कोटा दक्षिण विधानसभा में 242664 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह पीपल्दा में 108753 पुरुष वोटर्स वोट डालेंगे. जबकी 100202 महिला वोटर्स वोट डालेंगी. कुल वोटर्स पीपल्दा विधानसभा में 208955 हैं. वहीं सांगोद में 108420 पुरुष वोटर्स हैं वहीं 100350 महिला वोटर्स हैं. कोटा दक्षिण विधानसभा में 7037, पीपल्दा विधानसभा में 11303 एवं सांगोद विधानसभा में 10499 वोटर्स अधिक जुड़े हैं.
कोटा उत्तर, लाडपुरा और रामगंजमंडी विधानसभा में जुड़े अधिक वोटर्स
कोटा की 6 विधानसभा में से कोटा उत्तर, लाडपुरा और रामगंजमंडी विधानसभ में इस वर्ष अधिक वोटर्स जुडे हैं. इनमें कोटा उत्तर में 128186 पुरुष, 123187 महिलाएं हैं, कुल 251373 वोटर्स वोट डालेंगे, जबकी लाडपुरा विधानसभा में 148133 पुरुष वोटर्स एवं 138998 महिलाओं के साथ कुल 287131 वोटर्स अपने वोटों का इस्तेमाल करेंगे. सबसे अधिक वोटर्स रामगंजमंडी विधानसभा में 21557 जुड़े हैं जबकी कोटा उत्तर विधानसभा में 12793 वोटर्स नए जुड़े हैं वहीं लाडपुरा विधानसभा सीट पर 26431 वोटर्स नए जुड़े हैं जो विधायकों का भविष्य तय करेंगे.
आपको बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग आज राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने वाला है.
यह भी पढ़ें: Elections 2023 Date ECI Live: मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव कब? चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का एलान