Rajasthan News Today: भारत में ट्रेन से सफर करना सबसे सुविधाजनक, सस्ता और सुरक्षित माना जाता है. ट्रेन से सफर के दौरान बड़ी संख्या में लोग बगैर टिकट के सफर के करते हैं. बीते कुछ दिनों से राजस्थान में ट्रेन से बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ भारतीय रेलवे सख्त कार्रवाई कर रहा है.
यही वजह है ट्रेन से यात्रा के दौरान लापरवाही बरतने और बिना टिकट यात्रा करने वालों से रेलवे जुर्माना वसूलने के साथ अन्य संवैधानिक का कार्रवाई कर रहा है. इसी तरह के मामलों में भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने सिर्फ एक महीने में 23 हजार यात्रियों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बतौर जुर्माना वसूला है.
इस कार्रवाई पर अधिकारियों ने क्या कहा?
जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने सिर्फ एक महीने अनियमित टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए 23 हजार लोगों को पकड़ा है. रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये से भी अधिक राजस्व वसूल करने में सफलता हासिल की है.
जुर्माने के तौर पर वसूला इतना राजस्व
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल के सभी रेल मार्गों पर ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इस दौरान अप्रैल महीने में अनियमित टिकट यात्रा करते हुए 22 हजार 854 यात्रियों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 3 लाख 85 हजार 871 रुपये का राजस्व वसूल किया गया है.
रेलवे ने इतने लोगों को बगैर टिकट यात्रा करते दबोचा
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अप्रैल महीने में टिकट चेकिंग दलों ने अलग-अलग ट्रेनों व स्टेशनों पर औचक जांच करते हुए 12 हजार 806 बिना टिकट और 8 हजार 633 यात्रियों पर अनियमित टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए यात्रियों से बतौर जुर्माना एक करोड़ 2 लाख 14 हजार 961 रुपये का राजस्व वसूल गया है. जिसमें 46 लाख 26 हजार जुर्माना राशि शामिल है. उन्होंने बताया कि सघन टिकट जांच अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वो बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा न करें.
धूम्रपान और गंदगी फैलाने वालों पर भी गिरी गाज
सीनियर डीसीएम खेड़ा ने बताया कि टिकट जांच के दौरान ट्रेन में गंदगी फैलाने के 1313 मामलों से 17 हजार 550, निर्धारित छूट से अधिक सामान लेकर यात्रा करने के 19 मामलों से 6 हजार 60 रुपये उर चलती ट्रेन में धूम्रपान करने के मामलों से 17 हजार 300 का जुर्माना वसूल किया गया है.
इन स्टेशनों पर हुई कार्रवाई
सीनियर डीसीएम खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल पर जोधपुर, लूणी, बाड़मेर, समदड़ी, भीलड़ी, रायका बाग फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, रतनगढ़ मेड़ता, फुलेरा, मेड़ता, बीकानेर और जोधपुर मारवाड़ जंक्शन स्टेशन के बीच ट्रेनों में औचक जांच कर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: महंगी पड़ी नाबालिग से छेड़खानी, मनचले को तीन साल की सजा, भीड़ में बनाया था निशाना