Road Accident in Bikaner: बीकानेर के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा बुधवार देर रात कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुआ.


बीकानेर में सड़क हादसे में चार की मौत
श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी वेद प्रकाश श्योराण ने बताया कि हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया, जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त जगदीश (45), उसकी पत्नी संतोष देवी (35), रामदयाल और आरिफ के रूप में हुई है. हादसे में रमेश कुमार (20) और पूजा (18) गंभीर रूप से घायल हैं.


आपको बता दें कि राजस्थान के बीकानेर के पास बुधवार देर रात भीषण सड़का हादसा हो गया. इस हादसे में दंपति समेत चार लोगों की जान चली गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दरअसल, बुधवार देर रात बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार औऱ ट्रक की भयंकर टक्कर हो गई. हादसा इतना ङयंकर था कि चार लोगों की जान मौके पर ही चली गई.


इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया, जहां एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल इस घटना की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें:


Hajj Yatra 2022: दो साल बाद हज के मुकद्दस सफर पर रवाना हुए जायरीन, कौम ने ऐसे दी विदाई


Udaipur Accident: दुकान की छत गिरने से 3 की मौत, 8 घायल, अस्पताल पहुंचे CM Ashok Gehlot ने की सहायता राशि की घोषणा