Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर हनुमान बेनीवाल ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, कहा- 'जरा सी भी नैतिकता बची है तो...'
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस सुरक्षा कवच की बात रेल मंत्री ने विगत महीनों में वीडियो जारी कर कही वो सुरक्षा कवच दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनों में था या नहीं. इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए.
Coromandel Train Accident: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर बीजेपी नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर अश्विनी वैष्णव में जरा सी भी नैतिकता बची है तो वे इस अक्षम्य अपराध के लिए अपने पद से इस्तीफा दें और यह कहते हुए जनता से माफी मांगें कि वो अयोग्य, अकर्मण्य रेल मंत्री हैं.
'अपने पद से इस्तीफा दें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव'
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा, "रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में जरा सी भी नैतिकता बची है तो इस अक्षम्य अपराध के लिए उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देते हुए देश की जनता से यह कहते हुए माफी मांगनी चाहिए की वो अयोग्य, अकर्मण्य और नाकारा रेल मंत्री हैं! ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच का वीडियो जारी करके रेल को दुर्घटनाओं से बचाने का झूठा दावा करने वाले रेल मंत्री जी के कार्यकाल में कल हुई भीषण रेल दुर्घटना रेलवे के काले अध्याय के रूप में लिखी जाएगी! जिस सुरक्षा कवच की बात रेल मंत्री ने विगत महीनों में वीडियो जारी करके कही वो सुरक्षा कवच दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनों में था या नही और था भी तो इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए!"
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में जरा सी भी नैतिकता बची है तो इस अक्षम्य अपराध के लिए उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देते हुए देश की जनता से यह कहते हुए माफी मांगनी चाहिए की वो अयोग्य, अकर्मण्य और नाकारा रेल मंत्री है ! ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच का विडियो जारी…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 3, 2023
हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को भीषण रेल हादसा हुआ था, इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कई लोगों की हालत बेहत गंभीर बताई जा रही है. हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारने की वजह से हुआ. दुर्घटना के वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और इसमें से कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर चले गए, उसी वक्त दूसरी पटरी पर बेंगलुरू से आ रही यशंवंतपुर- हावड़ा एक्सप्रे ट्रेन गुजर रही थी यह ट्रेन उन डिब्बों से टकराई और भीषण हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: