Mahangai Rahat Camp: राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ क्षेत्र के बीगोद कस्बे में प्रशासन के अधिकारियों ने मंहगाई राहत शिविर छोड़ कर कलाकारों का तमाशा देखने में मशगूल हो गए. वहीं राहत कैम्प में राज्य सरकार की लाभाकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड लेने आए लाभार्थी इंतजार करते रहे.
अधिकारी बने तमाशाबीन
हुआ यूं कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दस योजनाओं को लेकर गारंटी कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके बीगोद कस्बे में मंहगाई राहत शिविर चल रहा था. इस दौरान बाहर से आए कलाकारों की एक टीम ने यहां हैरतअंगेज करतब दिखाना शुरू किया. इस बीच शिविर में मौजूद प्रशासन के अधिकारी, कार्मिक ओर जन प्रतिनिधि तमाशा देखने दौड़ पड़े.
बाहर से आए कलाकारों की टीम ने खुले मैदान में जान जोखिम में डाल कर भारी भरकम पत्थर को रस्सी से बांध कर दांतों से पकड़ा और हवा में उछाला. भारी वजनी दो गैस सिलेंडर को लंबे बालों में बाँध कर हवा में जोरदार घुमाया,एक बड़ी लग्जरी कार को भी बालों से बाँध कर खींचा गया. वहीं एक सेंड स्टोन को हाथ से तोड़ने जैसे हाई रिस्की करतब इस टीम ने दिखाए. लेकिन किसी मौके पर इन कलाकारों को रोकने का प्रयास नहीं किया गया.
क्यों लगाए जा रहे हैं महंगाई राहत कैंप
इस टीम के करतब देखने वालों में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. ये लोग तालियां बजाकर करतब का लुत्फ लेते रहे, हालांकि हाई रिस्क करतब दिखाने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ,अगर हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता. कलाकारों के ऐसे करतब जानलेवा भी साबित हो सकते थे.
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों को तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैंप लगवा रही है. इसका मकसद लोगों को राहत पहुंचाना है. इसके लिए कैंप प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें