Bharatpur News: राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए है. कुछ दिन पहले जिला कलेक्टर लोकबंधु जिला आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहीं संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा भी जिले के जनाना अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त ने अस्पताल में ड्यूटी समय पर सभी चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति और रोगियों को उपचार के समय सरकार की मंशानुरूप सभी सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही मौसमी बीमारियों सहित अन्य दवाइयों के पर्याप्त भंडारण के निर्देश दिये.
वार्डों का निरीक्षण कर लिया जायजा
संभागीय आयुक्त ने जनाना अस्पताल के पीआईसीयू, एनआईसीयू, एएनसीवी, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला एवं आउटडोर व इनडोर सहित सभी वार्डों निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. संभागीय आयुक्त ने अस्पताल के सभी वार्डों एवं विभागों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर रजिस्टर अप-टू-डेट रखने व ऑपरेटरों को डेटा रियल टाइम में पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश प्रदान किए.
सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
संभागीय आयुक्त ने आज जनाना अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पतालों के शौचालयों की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को इनमें तुरंत सुधार के निर्देश दिए एवं वार्डों व चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ ही मरीजों के बेड की चादर को नियमित रूप से बदलने के निर्देश भी दिए. अस्पताल में अधिकारी व चिकित्सक संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें साथ ही सभी वार्ड में भर्ती मरीजों को दवाइयां उसके बेड तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिससे कि किसी भी मरीज या उसके परिजनों को परेशानी न हो.
योजनाओं की जानकारी व पात्रता करें चस्पा
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सरकार की मंशानुरूप व मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्राप्त चेक लिस्ट के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने वार्डों के बाहर ड्यूटी ऑफिसर की सूचना प्रदर्शित करने एवं सरकार की आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की पात्रता की जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी सूचना बोर्ड, बैनर या पोस्टर के माध्यम से चस्पा करने के निर्देश दिए, जिससे की आमजन योजनाओं का लाभ व जानकारी प्राप्त कर सके. उन्होंने संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को कॉन्ट्रेक्ट पर लगे कर्मियों को समय पर वेतन देना सुनिश्चित करने को कहा.
मेडिकल उपकरणों की क्रियाशीलता व रखरखाव पर जानकारी प्राप्त की
संभागीय आयुक्त ने अस्पताल में निर्बाध बिजली सप्लाई, पेयजल, साफ सफाई, पार्क मेंटेन, पार्किंग, बाउंड्री वॉल, सीसीटीवी, गार्ड, एंबुलेंस सुविधा, रिसेप्शन, हैल्प डेस्क, सूचना बोर्ड सहित ट्रॉली, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर मय कर्मचारी उपलब्धता एवं टॉयलेट में साबुन, मग व पानी की व्यवस्था वार्डों में पर्दे, आदि व्यवस्था व अस्पताल में आवश्यक मरम्मत कार्य तुरंत पूर्ण करने के निर्देश दिये.