Jodhpur News: आप और हम आम तौर पर देखते हैं कि उम्रदराज लोग या तो कहीं बैठे नजर आएंगे या फिर हाथों में छड़ी के सहारे चलते नजर आते हैं. कुछ लोग बढ़ती उम्र के साथ ही उदास रहना शुरू कर देते हैं. लेकिन कुछ लोग अपना जीवन जिंदादिली से जीते हैं. वो अपनी बढ़ती उम्र को सिर्फ एक नंबर मात्र मानते हैं.ना उम्र उन्हें रोक पाती है ना ही हालात.वो बिंदास अंदाज में अपनी जिंदगी जीने का जोश भर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग दादी के गाने पर डांस व ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में. वाकई इस उम्र में अपनी जिंदादिली से जीवन जीने का अंदाज ही उम्र एहसास नहीं होने देता है.


कहां और कबका है वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ग्रामीण क्षेत्र में एक शादी विवाह के कार्यक्रम का लग रहा है. इश वीडियो में दादी जी इंग्लिश गाने पर घर में जोरदार डांस व ठुमके लगती दिख रही हैं. मानो जैसे कोई स्कूली छात्रा डांस कर रही हो. दादी जी का जिंदादिल से जिंदगी जीने की उमंग ने सभी को चोंका दिया. दादी जी का ब्रेक डांस के अंदाज ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. 






इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. दादी जी ताल से ताल मिलाकर डांस कर रही हैं. उन्हें उनके आसपास के लोग प्रोत्साहित कर रहे हैं. चेहरे की चमक देखते ही बनती है. यह वीडियो देखकर यकीन हो जाता है कि उम्र महज एक नंबर हैं. व्यक्ति चाहे तो किसी भी उम्र में खुश और रचनात्मक रह सकता है. 


जीवन जीने का अंदाज


जिंदादिली से जिंदगी जीने के अंदाज जीना चाहिए फिर चाहे कोई भी उम्र हो या कैसे भी हालात हो. फिर भी एक धारणा यह बनी हुई हैं. उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति का जीवन अलग दिशा में मुड़ जाता है. अधिकतर लोग एक अजीब सी गंभीरता ओढ़ लेते हैं. उन्हें जीवन के प्रति नैराश्य से छाने लगता है. वो मान लेते हैं कि अब ईश्वर का नाम लेते हुए ही समय काटना है. इस समय बुजुर्गों को देखभाल और प्यार के साथ अधिक ऊर्जा की भी जरूरत होती है. ऐसे में उनके आसपास के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे उनके आसपास सकारात्मक माहौल बना रहे और वह जीवन के प्रति उमंग से भरे रहें.


ये भी पढ़ें


Deeg News: डीग के जिला बनने की घोषणा से लोग गदगद, मंत्री विश्वेंद्र सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत