Kota Crime News: छोटे-छोटे झगड़े भी अब लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बारां के छपाबड़ौद का सामने आया है. वहां छोटी सी बात पर बजुर्ग के सिर पर डंडे से वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. ये झगडा पड़ोसियों के बीच हुआ है.इसमें एक महिला ने गंदा पानी फेंका. इस पर पड़ोसियों को गुस्सा आ गया. विवाद बढा तो बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया.
एक प्लाट को लेकर दो परिवारों में है झगड़ा
बारां जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच आपसी लड़ाई झगड़े में 63 साल के एक बुजुर्ग प्रेमचंद की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर के बाहर गंदा पानी फेंकने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हुआ था.इसके बाद एक पक्ष ने डंडे से बुजुर्ग पर हमला कर दिया.घायल बुजुर्ग को बारां इलाज के लिए लाया गया.वहां से उसे कोटा रेफर किया गया. कोटा में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.ये पूरा मामला एक प्लाट को लेकर चल रहा था. इसकी वजह से दोनों परिवार में मनमुटाव चल रहा था. बुजुर्ग को डंडा मारने पर उसे उपचार के लिए लेकर गए जहां से उसे कोटा रेफर कर दिया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
पीछे से रॉड और डंडे से हमला
मृतक के बेटे गिर्राज ने बताया कि उनका पडौसियों से प्लाट को लेकर 6 साल से झगड़ा चल रहा है. हमने एक प्लाट लिया था जो हमारे पड़ोसी राम स्वरूप लेना चाहते थे, लेकिन वह प्लाट हमने ले लिया. इसी बात को लेकर रामस्वरूप का परिवार रंजिश रखता है.बीते 30 जून को मेरी बहन ने गंदा पानी फेंका. इसके बाद उन्होंने बेवजह ही झगडा शुरू कर दिया. मेरे पिताजी अंदर जाने लगे तो पवन व रामस्वरूप लोधा ने पीछे से लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें बारां लेकर गए, वहां से कोटा रेफर कर दिया गया था. उनकी आज मौत हो गई. पुलिस हेड कांस्टेबल महेन्द्र ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें