Watch: जिंदगी जिंदाजिली का नाम है, देखिए कैसे अपनी दुलहनिया को वरमाला पहनाकर झूमने लगा बुजुर्ग, देखें वीडियो
Rajasthan News: पति पत्नी स्टेज पर एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं, उस दौरान आसपास खड़े लोग मस्ती में झूम उठते हैं.आपने कभी देखा है कि पति वरमाला पहनाने के बाद स्टेज पर ही मस्ती में झूमने नाचने लग जाए.
![Watch: जिंदगी जिंदाजिली का नाम है, देखिए कैसे अपनी दुलहनिया को वरमाला पहनाकर झूमने लगा बुजुर्ग, देखें वीडियो old man started dancing by wearing a garland to his bride on Stage in Rajasthan ANN Watch: जिंदगी जिंदाजिली का नाम है, देखिए कैसे अपनी दुलहनिया को वरमाला पहनाकर झूमने लगा बुजुर्ग, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/9c5468ee75c10ec509fef16bbce42e581682234622583271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मो का होता है. उम्र के साथ धीरे-धरे रिश्ता और गहरा होता जाता है. बुजुर्ग दंपति का उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी खुशी से जीने का अंदाज हर किसी के लिए प्रेरणा देने वाला है.एक बुजुर्ग दंपति का जिंदादिली के साथ जीने के अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है.वीडियो देखने पर पहली नजर में यह लगता है कि बुजुर्ग दंपत्ति शादी के स्टेज पर खड़े होकर वरमाला पहना रहे हैं. पत्नी के बाद पति जब वरमाला पहनाकर इतना खुश होता है कि स्टेज पर ही दुनिया की परवाहा किए बगैर मस्ती में झूमने लगता है. इस खुशी के पल को पत्नी घूंघट से देख मुस्कुराने लग जाती है.
पति पत्नी स्टेज पर जब वरमाला एक दूसरे को पहनाते हैं, तो उस दौरान आसपास खड़े लोग मस्ती में झूम उठते हैं.आपने कभी देखा है कि पति वरमाला पहनाने के बाद स्टेज पर ही मस्ती में झूमने नाचने लग जाए. नहीं देखा है तो देख लीजिए जिंदादिल वृद्ध दंपति उम्र के इस पड़ाव पर भी एक दूसरे के साथ लोगों की परवाह किए बगैर मस्ती में झूमने लगते हैं.
जिंदादिल बुजुर्ग दंपति के जीवन मे उत्साह व ऊर्जा इस उम्र के पड़ाव में ❣️❣️❣️@ABPNews @ashokgehlot51 @gssjodhpur @PMOIndia @VasundharaBJP @dampati #Rajasthan #jodhpur #India #MarriedLife pic.twitter.com/YknEs7Qvwp
— करनपुरी (@abp_karan) April 23, 2023
यह वीडियो राजस्थान के ही किसी इलाके का लग रहा है. इसमें बुजुर्ग दंपति स्टेज पर खड़े होकर एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. पति ने अपनी पत्नी को वरमाला पहनाई. इस खुशी के पल को आप वीडियो के जरिए महसूस कीजिए वरमाला पहनाकर स्टेज पर ही पति डांस करने लगा. डीजे पर गाना भी बज रहा है, "यो सारो हिवड़ो बोले नी आ बनड़ी नी बोले न बोले", इस गीत ने इस पल और खूबसूरत बना दिया. इस वीडियो को देखकर आप यह कहेंगे कि इनको किसी की नजर ना लगे. जिस जिंदादिली से यह बुजुर्ग दंपत्ति जी रहे हैं, उम्र के इस पड़ाव तक आप भी ऊर्जा और उत्साह बनाए रखना चाहते हैं, तो खूब मेहनत कीजिए आराम छोड़िए.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)