Om Birla Birthday: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज जन्मदिन, छोटी बेटी हैं IAS, जानें परिवार के बारे में
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखते हैं. आज उनका जन्मदिन है, इस मौके पर आज हम आपको बताएंगे उनके परिवार से जुड़ी कुछ ख़ास बातें, जानिए कौन-कौन हैं परिवार में.
![Om Birla Birthday: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज जन्मदिन, छोटी बेटी हैं IAS, जानें परिवार के बारे में Om Birla Birthday know about his family and political career Om Birla Birthday: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज जन्मदिन, छोटी बेटी हैं IAS, जानें परिवार के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/8dc69471a9963ac8b7b80a829b866a3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Om Birla Birthday: ओम बिरला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष हैं. मूल रूप से कोटा राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले ओम बिरला बेहद साधारण परिवार से सम्बन्ध रखते हैं. ओम बिरला का राजनितिक करियर काफी शानदार रहा है. वह जितनी बार चुनाव लड़े, हर बार उन्हें किस्मत की देवी और जनता का आशीर्वाद मिला. अगर उनके परिवार की बात करें तो सभी सदस्य काफी शिक्षित हैं. आज उनका जन्मदिन हैं आइये जानते हैं कौन-कौन हैं ओम बिरला के परिवार में.
ओम बिरला के परिवार में कौन कौन हैं?
ओम बिरला के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटिया हैं. ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने एमबीबीएस किया है. ओम बिरला और अमिता बिरला की शादी साल 1991 में हुई थी. ओम बिरला की दो बेटियां है, बड़ी बेटी का नाम आकांक्षा बिरला और छोटी बेटी का नाम अंजलि बिरला है. ओम बिरला की दोनों बेटियां बचपन से ही पढ़ाई में काफी शार्प रही हैं. बड़ी बेटी आकांक्षा बिरला चार्टेड अकाउंटेंट हैं. साल 2016 में आकांक्षा की शादी राजस्थान के उद्योगपति कृष्ण गोपाल बांगड़ के बेटे से हुई थी. बांगड़ कंचन ग्रुप के मालिक हैं. कंचन ग्रुप का नाम राजस्थान के सफल बिज़नेस हाउसेज में शुमार है. आंकाक्षा बिरला का ससुराल राजस्थान के भीलवाड़ा में है.
बेटी है आईएस ऑफिसर
ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला आईएस ऑफिसर हैं. जब यूपीएससी क्रैक करने के बाद इंटरव्यू में उनकी प्रेरणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बहन आकांक्षा का नाम लिया. बड़ी बहन ने उनकी पढाई में बहुत मदद की. ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आये दिन अपनी फैमिली फोटोज डालती रहती हैं.
ओम बिरला का सियासी सफर
ओम बिरला ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2003 में कोटा-दक्षिण से लड़ा था, जिसके बाद 2008 में कांग्रेस से अपने निकटतम उम्मीदवार राम किशन वर्मा को 24,300 वोटों के अन्तर से हराया. वह संसद में ऊर्जा सम्बन्धी स्थायी समिति के सदस्य रहे, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के लिए याचिका और परामर्श के सदस्य भी रहे. ओम बिरला के पिता सरकारी कर्मचारी थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)