ओम बिरला ने भरा नामांकन, विपक्ष पर भड़के सीएम भजनलाल, कहा, 'कांग्रेस ने 7 दशक तक गरीबी के नाम पर...'
Om Birla Nomination: कोटा बूंदी लोसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं इस दौरान जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
Rajasthan Lok Sabha Election: कोटा बूंदी लोसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बुधवार को उम्मेद सिंह स्टेडियम के सामने भारी जन समूह को सम्बोधत करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल ने कांग्रेस को जमकर आडे हाथ लिया और कहा कि 70 साल से भ्रष्टाचार हो रहा था, लेकिन अब विकास हो रहा है, भ्रष्टाचारी जेल में जा रहे हैं.
ओम बिरला, मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, किरोडी लाल मीणा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी सभा को सम्बांधित किया और कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ रहा है. राम मंदिर की बात हो चाहे धारा 730 हो चाहे पाकिस्तान के घर में घूसकर मारने की बात हो, चाहे चीन को दबाकर रखना हो, पीएम मोदी के नेतृत्व में हम हर क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू रहे हैं.
सभा के बाद बडी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच खुली जीप में ओम बिरला, डिप्टी सीएम और मंत्री कलक्ट्री तक पहुंचे जहां ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया.
इस दौरान भारी भीड देखने को मिली और कोटा शहर का एक क्षेत्र जाम हो गया. हजारों की संख्या में नामांकन रैली में बीजेपी कार्यकर्ता और आमजन पहुंचा. भीड़ को देखकर लग रहा है कि यूं ही कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ नहीं कहते. यहां के कार्यकर्ता का जोश जुनून और ललकार ने साबित कर दिया कि यह सीट बीजेपी का अभेद गढ़ है.
कोटा में बनेगा एयरपोर्ट, सभी बाधाएं हुई दूर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटा की धरती पर एयरपोर्ट के लिए कहा था, कोटा में एयरपोर्ट बनेगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, सरकार बनने के 20 दिन बाद 48 करोड रुपए हमने जमा करने का काम किया, क्योंकि आप जानते हैं मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है, सारी बाधाएं दूर करके कोटा से प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह गारंटर पूरी करने के बाद यह पूरी होगी और कोटा की धरती पर जल्दी ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है.
'पहले आतंकवादी आते थे और जहां मर्जी बम फोड़कर चले जाते थे'
सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा ''पहले आतंकवादी आते थे और बम फोड़ कर चले जाते थे. कभी बस स्टैंड पर बम फोड़ते थे तो कभी रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट किया करते थे, यह आतंकी शहीदों के सर काट कर ले जाते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार मौन धारण कर बैठी रहती थी.''
दूसरी ओर हमने पुलवामा का बदला लिया. प्रधानमंत्री के कारण हमारी सेना ने अंदर घुसकर जवाब देने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों से लेकर देश की सुरक्षा देश का मान सम्मान महिलाओं पर सुरक्षा का काम किया है.
कांग्रेस ने 7 दशक तक गरीबी के नाम पर वोट मांगा
सीएम भजनलाल ने कहा ''कांग्रेस सरकार के समय 19 में से 17 पेपर लीक हुए. राजस्थान की जनता से हमने वादा किया था जिन्होंने युवाओं की आंखों में आंसू लाए हैं उनके सपने तोड़े उन्हें हम किसी भी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं है. लगातार 2014 के बाद देश में जो परिवर्तन हुए, देश के अंदर एक अवधारणा बनी हुई थी की राजनीतिक दल आते थे चुनाव में झूठे वादे करके चले जाते थे, भ्रष्टाचार की कहानी लिखी जाती थी, युवा परेशान था, पुष्टिकरण के आधार पर देश को चलाते थे.''
सीएम भजनलाल ने कहा, ''2014 के बाद देश का मिजाज बदलने का काम मोदी ने किया है. ऐसे राजनेताओं को भी और राजनीतिक पार्टियों को भी मजबूर कर दिया है कि यह झूठ अब चलने वाला नहीं है. कांग्रेस ने 7 दशक तक गरीबी के नाम पर वोट मांगा था. भ्रष्टाचार के अखंड में सरकार डूबी हुई थी.''
देश में भ्रष्टाचार की कोई जननी है तो वह कांग्रेस है
सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार की देश में यदि कोई जमीन नहीं है तो वह कांग्रेस है, जिन्होंने हर जगह भ्रष्टाचार किया है. 2014 से पहले आपने देखा होगा आए दिन भ्रष्टाचार की बात सामने आती थी ऐसा अब नहीं है, उन्होंने कहा कि कोटा में अमूल चूल विकास हुआ है.
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की जब भी कोई बात आती थी बिरला जी मंत्रीगण को अपने पास बुलाकर सभी से बात कर क्षेत्र के विकास को मूर्त रूप देने का काम करते रहे हैं.
सीपी जोशी ने कहा कि जिन्होंने राम मंदिर के काम को अटकाया उन्हे चोट करने और राम मंदिर को बनाने वालों को वोट करने की तारीख 26 अप्रैल है, धारा 370 को लटकाए रखने वालों को चोट करने और जिन्होंने हटाई उन्हें वोट करने की तारीख है 26 अप्रेल है.
'25 के 25 कमल मोदी की झोली में डालेंगे'
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा ''कोटा की राजनीति में इतना बड़ा संवैधानिक पद किसी को नहीं मिला. लेकिन ओम बिरला को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. मीणा ने कहा कि मोदी की ताकत को बढ़ाने के लिए 25 के 25 कमल के फूल हमें मोदी जी की झोली में डालने हैं और क्यों डालने हैं यह बहन बेटियां जो, मातृशक्ति वंदन, इनका सम्मान कौन बढ़ा सकता है वह मोदी जी बढ़ा सकते हैं, देश को आगे कौन बढ़ा सकता है, पाकिस्तान का इलाज कौन कर सकता है, एयर स्ट्राइक अंदर घुसकर कौन कर सकता है, अहंकारी चीन का इलाज कौन कर सकता है, भ्रष्टाचारियों को जेल में कौन डाल सकता है वह केवल मोदी कर सकता है. ''
ये बी पढ़ें: Shivpuri Kidnapping Case: इंदौर में मिली शिवपुरी की लापता छात्रा, विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की रची थी झूठी कहानी