Lok Sabha Elections: 'कांग्रेस धारा 370 लाई और बीजेपी ने इसे हटाया, ये है...', ओम बिरला का विपक्ष पर तीखा हमला
Rajasthan Lok Sabha Elections: ओम बिरला ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 लेकर आई, जिससे एक देश में दो ध्वज, दो प्रधान और दो संविधान की स्थिति पैदा हुई. बीजेपी ने इसे खत्म कर दिया.
![Lok Sabha Elections: 'कांग्रेस धारा 370 लाई और बीजेपी ने इसे हटाया, ये है...', ओम बिरला का विपक्ष पर तीखा हमला Om Birla Kota Bundi BJP Candidate Attack On Congress For Article 370 and Rahul Gandhi Lok Sabha Elections ann Lok Sabha Elections: 'कांग्रेस धारा 370 लाई और बीजेपी ने इसे हटाया, ये है...', ओम बिरला का विपक्ष पर तीखा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/caf790d64ba1457c838febdbc5d9b5621710750795502304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में कोटा बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे हैं. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस को आडे हाथों लिया और कांग्रेस की विचारधारा पर ही सवाल खडे़ कर दिए.
बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने लाडपुरा विधान सभा कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष पर तीखा हमला बोला. बिरला ने विचारधारा का अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस धारा 370 लेकर आई जिससे एक देश में दो ध्वज, दो प्रधान और दो संविधान की स्थिति पैदा हुई.
ओम बिरला ने आगे कहा, "बीजेपी ने धारा 370 को हटाकर इस स्थिति को समाप्त कर दिया. गंगाइचा गांव में आयोजित कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि एक वक्त था जब कांग्रेस संसद में बाबरी मस्जिद गिराने के खिलाफ प्रस्ताव लाई थी और एक यह वक्त है जब बीजेपी ने लोगों के राम मंदिर निर्माण के सपने को पूरा किया."
ओम बिरला का कांग्रेस पर हमला
कोटा बूंदी सांसद और बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा, "एक वक्त था जब कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं का हक छीनने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया. एक यह वक्त है जब बीजेपी ने ट्रिपल तलाक को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं के सम्मान की रक्षा की. कांग्रेस के राज में गुलामी की मानसिकता वाले अंग्रेजों के जमाने के कानूनों को बढ़ाया गया और बीजेपी के राज में गुलामी की मानसिकता के कानूनों को समाप्त कर न्याय पर आधारित भारत के कानून अमल में लाए गए."
'ये देश के भविष्य का चुनाव'
ओम बिरला ने कहा, "यह सिर्फ लोकसभा का चुनाव नहीं है. यह देश के भविष्य का चुनाव है. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का चुनाव है. देश के दूसरे नेता जब 2024 का चुनाव जीतने की रणनीति बना रहे हैं, तब पीएम मोदी 2047 तक विकसित भारत का खाका खींचने के लिए मेहनत कर रहे हैं. जब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं तो जनता हंसती है. ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में कांग्रेस की ऐसी हालत कर दी है कि अब कांग्रेसी नेता चुनावी में टिकट नहीं मिलने पर जश्न मनाते हैं. कांग्रेस सरकार की बात करते हैं तो जनता कहती है कि सरकार तो मोदी जी की बनेगी.
'अबकी बार 400 पार'
ओम बिरला ने ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक हो, इसके लिए कार्यकर्ता अबकी बार 400 पार का लक्ष्य साधने के लिए जी-जान से जुट जाएं. कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि देश ने नरेंद्र मोदी के बराबर कड़ी मेहनत करने वाला और उनके जितना ईमानदार प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं देखा. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जब पीएम मोदी 18 घंटे काम कर रहे हैं तो उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के हर कार्यकर्ता को दिन में कम से कम देश और दल के लिए 10 घंटे काम करना होगा.
'कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं'
बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा है. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि इस बार भी बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतेगी. कोटा-बूंदी में तो कांग्रेस की हालत यह है कि उन्हें ढूंढे भी प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. इस बार कोटा बूंदी लोकसभा सीट पहले से भी बड़े अंतर से जीतेंगे. बता दें कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होगा.
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election: BAP ने लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी कसी कमर, किया उम्मीदवार का ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)